आपका एम.पी

जबलपुर से नैनपुर-चिरई डोंगरी के बीच आज से चलेगी ट्रेन

कोरोना काल के दौरान जबलपुर से नैनपुर के बीच चल रही पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया गया था। इसे आज फिर शुरू किया जा रहा है। जबलपुर रेल मंडल द्वारा जबलपुर से नैनपुर के बीच शुक्रवार से यात्री गाड़ी प्रारंभ की जा रही है। इस गाड़ी का शुभारंभ दोपहर 12 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक से रवाना किया जाएगा। ट्रेन के शुभारंभ समारोह में वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं जबलपुर के सांसद राकेश सिंह द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि जबलपुर से नैनपुर के बीच पूर्व में चलने वाली यात्री गाड़ी क्रमांक 05705/06 का नए नंबर 05713 रखा है। आज दोपहर 12 बजे इस ट्रेन को रवाना किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह गाड़ी नियमित रूप से 12 फरवरी से प्रतिदिन जबलपुर से प्रातः 10:35 बजे चलकर 14:50 बजे नैनपुर पहुंचेगी। नैनपुर से ट्रेन नंबर 05711 को चिरईडोंगरी ले जाया जाएगा।

यह ट्रेन वापस उसी दिन चिरईडोंगरी से यह ट्रेन 15:55 बजे चलकर 16:30 बजे नैनपुर आएगी। नैनपुर से घंसौर, बरगी रेल मार्ग से जबलपुर रात 21:00 बजे पहुंचेगी। ट्रेन के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास द्वारा की जाएगी। दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से सांसद समारोह से जुड़ेंगे। यह ट्रेन जबलपुर से नैनपुर के बीच 17 स्टेशन मदन महल, कछपुरा, गढ़ा, ग्वारीघाट, जमतरा, चारघाट, बरगी, सुकरी, कला देही, शिकारा, बिनेकी, घंसौर, पिंडरई आदि स्टेशनों पर रुकते हुए नैनपुर का सफर करेगी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770