आपका एम.पी

बीस माह में रुपये दोगुने करने का लालच देकर औरंगाबाद की कंपनी ने इंदौर के कई लोगों से की ठगी

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने औरंगाबाद (महाराष्ट्र) की एक कंपनी के संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न् धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपितों ने इंदौर के कई लोगों के साथ कंपनी में हिस्सेदारी देने और बीस माह में निवेशित राशि दोगुनी करने का लालच देकर 66 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एसपी धनंजय शाह ने बताया कि जांच के बाद रीवो मल्टीनेशनल ट्रेडिंग लिमिटेड के संचालक विनोद माली, संजय वालुंजे, कैलाश शिंदे सहित अन्य लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। कंपनी का मुख्य कार्यालय औरंगाबाद में है। जांच में यह बात सामने आई कि आरोपित इंदौर में आकर आम जनता और व्यवसायियों को कंपनी के प्लांट और उत्पाद की जानकारी देते थे। इसके बाद प्लास्टिक और घरेलू उत्पादों का उनकी कंपनी में उत्पादन करके हिस्सेदारी के नाम पर और बीस माह में निवेशित राशि दोगुनी कर वापस देने का प्रलोभन देते थे। प्रतिमाह राशि देने का वादा करके दो से तीन माह तक राशि देते और फिर शेष राशि लौटाने से मनाकर देते थे।

कई लोगों से जमा करवा लिए रुपये – कंपनी में अन्य शेयर होल्डर पवन सरसंदे, तात्याराव नीचल, वाल्मीक कीर्तिकर व सतीश गिरनारे हैं। आरोपितों ने सीहोर निवासी प्रशांत वर्मा से 15 लाख रुपये जबकि इंदौर निवासी ब्रजेश श्रीवास्तव से 3 लाख 90 हजार रुपये, सचिन जैन से एक लाख 16 हजार रुपये, श्रीकृष्ण तिवारी से 11 लाख 30 हजार रुपये, राजेशप्रताप सिंह से 22 लाख 10 हजार रुपये सहित करीब 66 लाख 68 हजार रुपये जमा करवा लिए।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770