मध्य प्रदेश में दूसरे दिन भी घटी कोरोना के मरीजों की संख्या, 10,585 नए मामले, छह की मौत
कोरोना की तीसरी लहर के प्रकोप के दौरान यह राहत की बात है कि प्रदेश में कोराना मरीजों की संख्या लगातार दूसरे दिन भी कम हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को 80,967 सैंपल की जांच में 10,585 मरीज मिले हैं। छह मरीजों की मौत हुई है। इनमें चार इंदौर, एक भोपाल और एक जबलपुर में है। शनिवार को कुल 83,365 सैंपल की जांच में प्रदेश में 11,253 मरीज मिले थे। शुक्रवार को कोरोना के 11,274 नए मरीज सामने आए थे।
उधर, इस बीच एक चिंता बढ़ाने वाली बात यह है कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों का आंकड़ा एक हजार से ऊपर पहुंच गया है। फिलहाल 1034 पॉजिटिव और 145 संदिग्ध मरीज प्रदेश के अस्पतालों में भर्ती हैं। इसके साथ-साथ सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी सत्तर हजार के करीब पहुंच गया है। प्रदेश में फिलहा 69,893 मरीज हैं। News updating…