अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर मतांतरण का दबाव बना रहा था इंदौर का युवक
महू पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुस्लिम युवक के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपित युवक शादीशुदा है तथा महिला के पति से दोस्ती होने से घर आना-जाना था। इसका लाभ उठाकर उसने अश्लील वीडियो बना लिया तथा बाद में ब्लैकमेल कर मतांतरण के लिए दबाव बना रहा था। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, रविवार रात 22 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि इंदौर के आजाद नगर निवाासी 24 वर्षीय आसिफ पुत्र यूसुफ शेख ने धोखे से घर में कपड़े बदलते वक्त वीडियो बना लिया। बाद में उसे इंटरनेट मीडिया पर डालने की धमकी देकर रुपये की मांग करने लगा और मतांतरण कर शादी का दबाव बना रहा था। इस कारण डर से महिला ज्यादा विरोध नहीं कर सकी। उसने रविवार को प्रकरण दर्ज कराया। महू थाने का बल रविवार रात अलग-अलग स्थानों पर आसिफ की तलाश में दबिश देता रहा। सोमवार शाम उस इंदौर से हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार आसिफ कुछ वर्ष पूर्व महू में रहता था।
आनलाइन सट्टा चलाता है आरोपित – बताया जाता है कि आसिफ आनलाइन सट्टा चलाता है। उसके आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। उसका एक बच्चा भी है। उल्लेखनीय है कि आसिफ और महिला को कुछ दिन पूर्व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन से अजमेर जाते समय उज्जैन से पकड़ा था। बालिग होने पर पुलिस ने दोनों के स्वजन को बुलाकर उन्हें सौंप दिया था। महू थाना प्रभारी अरुण कुमार सोलंकी ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर युवक को हिरासत में लिया है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है। मोबाइल की जांच की जाएगी तथा उसके आपराधिक रिकार्ड भी मंगवाए गए हैं।