आपत्ति के बाद सड़क निर्माण का काम ही थम गया
आलीराजपुर/उमराली। जिला मुख्यालय से मथवाड़ के बीच सड़क निर्माण कार्य में ग्राम उमराली में उठे विवाद के बाद यहां काम ही थम गया है। बीते दिनों ग्रामीणों ने मार्ग चौड़ीकरण में पक्षपात का आरोप लगाते हुए यहां हंगामा किया था। इसके बाद ठेकेदार ने काम रोक दिया था। मामले में अफसरों ने नियमानुसार निर्माण प्रारंभ कराने की बात कही थी, हालांकि अब तक काम शुरू नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि अफसर इसे लेकर अब तक कोई फैसला नहीं ले पाए हैं।
आलीराजपुर से मथवाड़ तक रोड का निर्माण जारी है। ग्राम उमराली में सड़क चौड़ीकरण को लेकर विवाद की स्थिति है। यहां ग्राम के शुरुआती हिस्से में सड़क निर्माण के लिए नियमानुसार तय सीमा तक मकान-दुकान के अतिक्रमण हटा दिए गए थे। हालांकि गांव के बीच आते ही सड़क की चौड़ाई एकाएक कम कर दी गई। इसे लेकर शेष ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि आम लोगों के आशियाने तोड़ दिए गए। अब रसूखदार सामने आए तो सारे कायदों को ताक पर रख दिया है। कहा कि अफसरों की मिलीभगत के कारण निर्माण एजेंसी यहां भेदभाव कर रही है। पूर्व में भी इसे लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय से लेकर कलेक्टोरेट तक आवेदन दिए थे। इसमें कहा था कि मार्ग के शुरुआती हिस्से में सभी रहवासियों ने सड़क की जद में आ रहे अपने निर्माण हटा लिए हैं। हालांकि आगे के रहवासी ऐसा नहीं कर रहे। इस पर भी स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। बीते दिनों उस समय ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा जब सड़क की चौड़ाई कम कर निर्माण शुरू कर दिया। एक लेन की चौड़ाई ही करीब पांच फीट कम कर दी गई। इस पर ग्रामवासी एकजुट हो गए और निर्माण को रुकवा दिया। कहा कि जब तक समान कार्रवाई नहीं होती यहां काम नहीं होने दिया जाएगा। अधिकारी रसूखदारों के निर्माण बचाकर यहां सड़क बनाना चाह रहे हैं, ऐसे में मार्ग चौड़ीकरण का उद्देश्य ही पूरा नहीं हो पाएगा।
गांववालों ने नपती की तो सामने आया बड़ा अंतर
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के दौरान यहां नपती भी की। इसके बाद कहा कि एक ही लेन में करीब पांच फीट चौड़ाई कम कर दी गई है। ऐसे में दोनों लेन में करीब 10 फीट सड़क संकरी की जा रही है।
सड़क के इसी हिस्से में लगता रहा है जाम
ग्रामीणों के अनुसार सोंडवा तिराहे से ठीक आगे गांव में सड़क का यही हिस्सा सबसे ज्यादा अतिक्रमित है। यहां आए दिन जाम लगने की समस्या सामने आती है। अगर यहीं चौड़ाई कम कर दी तो फिर सड़क चौड़ीकरण का औचित्य ही क्या रह जाएगा। यहां हमेशा जाम की समस्या बनी रहेगी।