कटनी के कोल व्यापारी के यहां सीजीएसटी की दबिश, कार्रवाई जारी
महात्मा गांधी वार्ड में कोल व्यापारी के यहां सीजीएसटी की टीम ने दबिश दी। यह कार्रवाई देर तक चली। लेकिन मामले में अधिकारियों ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया। देर तक चली इस कार्रवाई को लेकर शहर में हलचल रही। जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत महात्मा गांधी वार्ड में सीजीएसटी की दबिश से हड़कंप की स्थिति बन गई। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र महात्मा गांधी वार्ड के संजय ट्रेडर्स के निवास पर जीएसटी की टीम ने दबिश दी है।
टीम ने घर पर रखे कागजातों की जांच की है। संजय ट्रेडर्स के मालिक प्रेमचंद्र जैन पेशे से कोल व्यापारी हैं। अचानक इनके यहां जांच की गई। टीम ने दबिश के दौरान घर पर रखे कागजातों व बिलो की जांच की है। कार्रवाई सुबह से शाम तक जारी रही।
नहीं मिल पाई जानकारी : वहीं यह कार्रवाई क्यों की गई। किन अधिकारियों ने की इसकी जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन जानकारी नहीं मिल पाई। वहीं व्यापारियों के बीच भी इसकी चर्चा रही। लेकिन मामले में कटनी के अधिकारियों ने बताया कि यह टीम उनकी नहीं थी। मामले में स्थानीय लोग भी जानने का प्रयास करते रहे कि आखिर टीम कहां से आई है कि और टीम को इस मामले में क्या जानकारी मिली है। लेकिन किसी को भी यह मालूम नहीं पड़ा कि कार्रवाई के दौरान टीम के हाथ क्या लगा है। वहीं कटनी के अधिकारियों ने बताया कि मामले में जब बाहरी टीम कार्रवाई करती है तो वह स्थानीय टीम से बात नहीं करती है। इसलिए इस मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।