खुले आम बाजार में घूम रहे संक्रमित
आष्टा। नगर सहित क्षेत्र में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। तीसरी लहर में पहली बार शुक्रवार को 43 संक्रमित मरीज निकले हैं इसके 1 दिन पूर्व गुरुवार को एक साथ 18 मरीज निकले थे। कोरोना का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब तीसरी शतक लगने में देरी नहीं लगेगी, क्योंकि लोग मास्क लगाना पसंद नहीं कर रहे हैं और प्रशासन को कार्रवाई करने का समय नहीं है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एचआर परमाल ने कहा कि विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय की 21 जनवरी को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उन्हें 7 दिन तक के लिए स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारेंटाइन किया था, लेकिन इसके पहले ही उन्होंने 26 जनवरी के पूर्व सांसद के साथ नगर के विभिन्ना लोगों के निवास पर पहुंचे तथा 26 जनवरी को कोठरी सहित अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण भी किया ।कोविड-19 नियम का पालन विधायक जैसे जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ने नहीं किया, जो चर्चा का विषय है। 28 जनवरी शुक्रवार को 43 एवं 27 जनवरी को 18 कोरोना संक्रमित निकले। कुल संक्रमित की संख्या 217 हुई। इनमें सबसे ज्यादा आष्टा व ग्रामीण क्षेत्र के शामिल हैं। जनवरी के 28 दिन में ही 217 मरीज मिल चुके हैं। यदि अब भी नहीं संभले तो हालात बिगड़ सकते हैं। लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं। अधिकांश लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं और कई लोग सोशल डिस्टेंस का अभी पालन नहीं कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार जनवरी के पहले दिन में संक्रमित मरीज मिले थे। इसके बाद से दूसरे सप्ताह में कोरोना की रफ्तार तेजी हुई। जो अब लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले सात दिन में ही 100 के करीब मरीज मिल चुके हैं। तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए अधिकारी जनवरी को ही कोरोना की तीसरी लहर का पीक मान रहे हैं। बताया जा रहा है कि फरवरी में कोरोना से राहत मिलने की उम्मीद है। अच्छी बात ये है कि कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं ,लेकिन किसी को अस्पताल में भर्ती होने की जरुरत नहीं हो रही है। न ही किसी को ऑक्सीजन की जरुरत पड़ रही है।
समर्थकों से जांच की अपेक्षा की थी
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं भाजपा के राष्ट्रीय नेता पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जब कोरोना संक्रमित निकले तो उन्होंने उन सभी समर्थकों से अपेक्षा और अपील की थी कि जो उनके इस दौरान संपर्क में आए हैं वह अपनी स्वयं जांच करा लेवें, लेकिन विधायक श्री मालवीय ने तो संक्रमित होने के पश्चात नगर एवं क्षेत्र में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के साथ भ्रमण तक किया। कितने लोगों के संपर्क में आए यह जांच का विषय है।