पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक व पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया का बेटा व बेटी समेत तीन लोग सड़क हादसे में घायल हो गए। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक पूर्व मंत्री की बेटी ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूर्ण कर ली है। जिसके बाद स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए उसने भोपाल के एक कालेज में प्रवेश लिया है। कालेज की फीस जमा करने के बाद उनकी बेटी व बेटा फार्चुनर कार से जबलपुर लौट रहे थे। भोपाल-जबलपुर मार्ग पर रायसेन में उदयपुरा-देवरी के पास पांजरा गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान कार के सभी एयरबैग खुल गए जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान पूर्व मंत्री के बेटा-बेटी व चालक को साधारण चोटें आईं। नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वे दूसरे वाहन से जबलपुर के लिए रवाना हुए।
कार की टक्कर से बैंक कर्मी घायल: निजी बैंक में कार्यरत आमानाला रांझी निवासी राहुल चौधरी को कार ने टक्कर मार दी। सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि राहुल बुधवार दोपहर अपनी मोपेड एमपी 20 एसएम 4560 से पेंटीनाका चौक जा रहा था। वह वेटरनरी कालेज के सामने पहुंचा था तभी कार एमपी 20 सीके 8676 के चालक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। राहुल को गंभीर चोटें आई हैं। प्रकरण दर्ज कर पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।
मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवक घायल: शांतिनिकेतन स्कूल के पास पनागर में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में दो युवक घायल हो गए। पनागर पुलिस ने बताया कि भगतसिंह वार्ड निवासी जितेंद्र बर्मन अपने दोस्त मनोज के साथ मोटरसाइकिल से जबलपुर शहर की तरफ जा रहा था। बुधवार सुबह वे स्कूल के सामने पहुंचे थे तभी सामने से पहुंची तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों मोटरसाइकिल से उछलकर सड़क पर जा गिरे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।