….तो इंदौर में 15 फरवरी तक दो अंकों में पहुंच जाएगी कोरोना संक्रमितों की संख्या
कुलदीप भावसार, इंदौर। पिछले 22 महीने से कोरोना दंश झेल रहे शहरवासियों के लिए राहतभरी खबर है कि संक्रमण लगातार कम हो रहा है। छह दिन पहले एक फरवरी को 1400 से ज्यादा संक्रमित मिले थे लेकिन अब छह फरवरी को यह संख्या 400 से नीचे पहुंच गई। यानी छह दिन में तीन गुना से ज्यादा की गिरावट आ गई। संक्रमण दर में भी लगातार कमी आ रही है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इसी गति से संक्रमितों की संख्या कम होती रही तो 15 फरवरी के आसपास यह दो अंकों में पहुंच जाएगी। अच्छी बात यह भी है कि इस बार संक्रमण कम होने की गति दूसरी लहर के मुकाबले ज्यादा है।
दूसरी लहर का पीक 25 अप्रैल का आया था। उस दिन 24 घंटे के दौरान 1841 संक्रमित मिले थे। यह संख्या 46 दिन बाद दो अंकों में पहुंची थी। तीसरी लहर का पीक 22 जनवरी को आया था। उस दिन 3372 संक्रमित मिले थे। संक्रमितों की संख्या में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए अनुमान है कि यह संख्या 24 दिन में ही दो अंकों में पहुंच जाएगी।
कोरोना की पहली और दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर कम गंभीर रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक जिन लोगों ने कोरोना का टीका लगा लिया है उनके शरीर में वायरस से लड़ने के लिए एंटीबाड़ी बन चुकी है। यही वजह है कि दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर में लोग संक्रमित तो हुए लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी। राहत देने वाली खबर यह भी है कि दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर के शांत होने की गति लगभग दोगुनी है। दूसरी लहर में 46 दिन बाद संक्रमितों की संख्या दो अंकों में पहुंची थी लेकिन तीसरी लहर में अनुमान हैै कि सिर्फ 24 ही दिन में यह संख्या दो अंकों में पहुंच जाएगी।