पुलिस की कार्रवाई:पेशी पर नहीं आ रहे थे, सिमी के दो सदस्यों को भोपाल पुलिस ने खंडवा से पकड़ा
भोपाल पुलिस ने गुरुवार को खंडवा से सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों जमानत पर थे। इन्होंने भाेपाल जेल में रहते समय जेल के नियमों को तोड़ा था। उसी मामले में इनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। ये दोनों पेशी पर कोर्ट नहीं पहुंचे। इसी कारण गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ।
फरारी काटने के बाद जैसे ही खंडवा स्थित घर पहुंचे, भोपाल की गांधी नगर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। गांधीनगर थाना टीआई अरुण शर्मा के अनुसार आरोपियों के नाम रकीब निवासी खानशाहवली और बबलू उर्फ बाबलिया निवासी गणेश तलाई हैं। ये दोनों प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़े हैं। 2014 में जब ये भोपाल की जेल में बंद थे तो रकीब व बबलू ने गलत मांगों को लेकर आमरण अनशन किया था।