आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

पुलिस ने चोरी के अंतर राज्य आरोपियों को कुछ ही घंटे में किया गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय विदिशा डॉ मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय विदिशा श्री विकास पांडे के निर्देशन में थाना कोतवाली विदिशा में संपत्ति संबंधी चोरी के आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है किसी तारतम्य में थाना कोतवाली विदिशा में आज दिनांक 5:03 2022 को फरियादी राजबहादुर गौतम की कार क्रमांक एमपी 40 सी ए 5718 से बस स्टैंड विदिशा से कार के पीछे का कांच तोड़कर कार में पीछे की सीट पर रखा है जिसमें ₹40000 एवं बैंक की चेक बुक तथा अन्य जरूरी कागजात रखे थे इसको कोई अज्ञात चोर कार का कांच तोड़कर चोरी कर ले गया है जिन की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली विदिशा में अपराध क्रमांक एक सौ 16 बटा 2022 धारा 380 427 में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मार्क कायम कर विवेचना में लिया गयादौरानी विवेचना उपरोक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत करा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए गए बाद बस स्टैंड विदिशा एवं पुलिस कंट्रोल रूम के कैमरों को चेक किया गया एवं थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई एवं बीट में लगी चार्ली को तत्काल आरोपियों को पकड़ने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं अज्ञात चोर की तलाश की जा रही थीइसी तारतम्य में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की रेलवे स्टेशन विदिशा में तीन व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़े हैं एवं ट्रेन में बैठने की फिराक में है जो बीच में लगी चार्ली को तत्काल तलब कर रेलवे स्टेशन विदिशा पहुंचा जो तीनों व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनका नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम गोविंद वेंकटेश नायडू पिता वेंकटेश रामास्वामी नायडू उम्र 30 साल, कृष्णा व्यंकटेश नायडू पिता वेंकटेश रामास्वामी नायडू उम्र 32 साल, कन्ना मुन्नूस्वामी नायडू पिता मुन्नूस्वामी पित्तम नायडू, उम्र 37 साल सभी निवासी गण मुकाम वाकीपाड़ा पोर्ट करंजी खुर्द तहसील नवापुर नंदू बार आर एस महाराष्ट्र कब बताया जिन से पृथक पृथक पूछताछ करने पर चोरी के उद्देश्य से दूरदराज क्षेत्र में जाकर चोरी की घटना घटित कर अपने गांव वापस जाना लेकर आया है एवं बस स्टैंड विदिशा में कार का कांच तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है एवं चोरी के रु 40,000 को आपस में बांट लेना बताया है बात आरोपी गोविंद वेंकटेश नायडू की तलाशी लेने पर नकद ₹15000 कृष्णा वेंकटेश नायडू से ₹11000 एवं कन्ना मुन्नूस्वामी से ₹14000 जप्त किए गए हैं एवं बैंक की चेक बुक तथा अन्य जरूरी का कांच रास्ते में फेंक देना बताया है बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया है आरोपी शातिर चोर है एवं चोरी के उद्देश्य दूरदराज क्षेत्र में जाकर चोरी की घटना घटित कर अपने गांव वापस लौट जाते हैं पुलिस ने चंद घंटों में शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया हैउक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली विदिशा आशुतोष सिंह राजपूत उनि शिवेंद्र पाठक, प्र आर संजय नामदेव आर शिव भान सिंह आर रमेश मिश्रा आर केशव शर्मा और कुलदीप चंदेल आर प्रदीप चौरसिया का विशेष योगदान रहा है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770