Friday, September 19, 2025
26.1 C
Bhopal

मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर और पत्नी रेखा हुईं कोरोना पाजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर लगातार बढ़ते ही जा रही है। संक्रमण की लहर में आमजन मानस के साथ ही स्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधि भी प्रभावित हो रहे है। यहां बालाघाट विधायक व मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है। इतना ही नहीं उनकी पत्नी जिला पंचायत प्रधान रेखा बिसेन की रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव आई है। जिसके बाद हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है।

मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष व जिला पंचायत प्रधान की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की मुसीबत भी बढ़ गई है। कारण आयोग अध्यक्ष लगातार जिले का भ्रमण करने के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों का भ्रमण कर वहां के लोगों से मुलाकात कर रहे है। इतना ही नहीं जिला पंचायत प्रधान विभिन्ना कार्यक्रम आयोजन में लगातार शामिल हुई है। वहीं रिपोर्ट पाजिटिव आने पर सोमवार को अमले ने बंगले पहुंचकर सील करने की कार्रवाई कर परिजन व बंगले के स्टाफ को क्वारंटाइन रहने और अपनी जांच कराने कहा है। वहीं क्वारंटाइन का पर्चा भी बंगले में चस्पा कर दिया है।

आयोग अध्यक्ष व जिला पंचायत प्रधान की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला अब कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशने में जुट गया है। यहां कोन-कोन बंगले में मुलाकात करने पहुंचे और वे दोनो किन-किन लोगों से मिले और कोन-कोन कार्यक्रमों में शामिल हुए है इसकी तलाश कर रहा है जिससे की कांटेक्ट आए लोगों की पहचान की जा सके।

जिले में 55 और मरीजों के सैंपल कोरोना पाजिटिव आएः प्राप्त रिपोर्ट में जिले के 55 मरीजों के सैंपल कोरोना पाजिटिव आए हैं। पूर्व में कोरोना पाजिटिव आए 40 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 188 हो गई है। इन सभी मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार किया जा रहा है।

इन स्थानों पर मिले पाजिटिव मरीजः कोरोना पाजिटिव आए मरीजों में बालाघाट नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर दस का एक, वार्ड नंबर चार का एक, बालाघाट का एक, चरेगांव का एक, कोरनी का एक, बगड़मारा का एक, मुर्री का एक, किरनापुर के वार्ड नंबर 15 का एक, वार्ड नंबर 13 का एक, दत्ता का एक, नीलगोंदी के दो, टेमनी का एक, बेनेगांव का एक, चारटोला का एक, किरनापुर का एक, बेलगांव का एक, मुर्री का एक, लालबर्रा के वार्ड नंबर एक का एक, कनकी का एक, बहियाटिकुर का एक, अमोली के दो, जबरटोला का एक, छोटी पनबिहरी का एक, बेलगांव का एक, परसवाड़ा के दो, भिकेवाड़ा के दो, लच्छीटोला का एक, चंदना का एक, अरंडिया का एक, खरपड़िया का एक,लांजी के दो, बिंझलगांव का एक, कुम्हारी खुर्द का एक, घंसा का एक, कांद्रीकला का एक, मानपुर का एक, टेकरी का एक, परसोड़ी का एक, बिसोनी का एक, देवलगांव के दो, अकोला का एक, आमगांव का एक, कारंजा का एक, दहेगांव का एक, मलाजखंड के दो व कचनारी का 01 मरीज शामिल है।

सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 188ः मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 188 हो गई है। जिले में अब तक कुल 9551 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 9293 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले में अब तक 70 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना टेस्ट के लिए 03 लाख 68 हजार 788 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिले के अस्पतालों में कोरोना का संभावित कोई भी मरीज भर्ती नहीं हैं। कोरोना टेस्ट के लिए 893 मरीजों के सैंपल एकत्र किए गए है और 551 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिले के 1426 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना शेष है।

बालाघाट विधायक व मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष व जिला पंचायत प्रधान की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उनका होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। वहीं सभी को क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। साथ ही कांटेक्ट हिस्ट्री की तलाश की जा रही है।

-डॉ. मनोज पांडेय, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी।

Hot this week

परिवहन कार्यालय में की गई टैक्सी यूनियन की डिजिटल बैठक

आज दिनांक 18.9.25 को टैक्सी यूनियन और डिजिटल प्लेटफॉर्म...

18 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश के पन्ना में दुनिया का सबसे बड़ा...

भोपाल के 40 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 40 इलाकों में शुक्रवार को 5...

8 साल का बच्चा नाले में बहा, मौत

इंदौर के ओमेक्स सिटी के पास एक नाले में...

निजी ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार दंपती और दो बच्चों को कुचल दिया

इंदौर-उज्जैन रोड पर निजी ट्रेवल्स की बस ने बाइक...

Topics

परिवहन कार्यालय में की गई टैक्सी यूनियन की डिजिटल बैठक

आज दिनांक 18.9.25 को टैक्सी यूनियन और डिजिटल प्लेटफॉर्म...

18 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश के पन्ना में दुनिया का सबसे बड़ा...

भोपाल के 40 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 40 इलाकों में शुक्रवार को 5...

8 साल का बच्चा नाले में बहा, मौत

इंदौर के ओमेक्स सिटी के पास एक नाले में...

निजी ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार दंपती और दो बच्चों को कुचल दिया

इंदौर-उज्जैन रोड पर निजी ट्रेवल्स की बस ने बाइक...

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

भोपाल के ललिता नगर कोलार में मकान में निर्माण...

भोपाल में डॉक्टर की पत्नी ने फांसी लगाई

भोपाल के अयोध्या नगर में रहने वाली एमए की...

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की थी हत्या दोनो को हुई उम्रकैद

बाराबंकी: 21 महीने पहले अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img