रहस मेला का आयोजन लोककला और संस्कृति को जीवित रखने का सार्थक प्रयास : राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल
जनजातीय संग्रहालय शुरू होगा : मंत्री गोपाल भार्गव
तीन दिवसीय रहस मेला और आदिवासी सांस्कृतिक सम्मेलन का शुभारंभसिंधु संस्कार :
सागर । राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने आज सागर जिले के गढ़ाकोटा में वर्षों से आयोजित हो रहे रहस लोकोत्सव मेला और विशाल आदिवासी सांस्कृतिक सम्मेलन का शुभारंभ करने के बाद कहा कि मेले लोक कला और संस्कृति को जीवित रखने का सार्थक प्रयास है। इस दिशा में रहस मेला का आयोजन एक सराहनीय पहल है । उन्होंने कहा कि रहस मेले जैसे आयोजन से युवा पीढ़ी तो लोक संस्कृति से परिचित होती ही है, साथ ही हमारी संस्कृति, सभ्यता और परंपरा भी संरक्षित होती है । शुभारंभ कार्यक्रम में आयोजक लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, खनिज साधन और श्रम मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, गौरव सिरोठिया, संभागायुक्त मुकेश शुक्ला, आईजी अनुराग, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।