आपका एम.पी

रेलयात्री ध्‍यान दें… हमसफर एक्सप्रेस नौ फरवरी को नहीं चलेगी, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 12 तक रद रहेगी

आगामी दिनों में रेल यात्रा की योजना बना रहे लोगों के लिए एक जरूरी खबर है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से संतरागाछी के बीच चलने वाली साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस नौ फरवरी को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नहीं चलेगी। जबकि भोपाल से बिलासपुर के बीच चलने वाली भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 12 फरवरी तक रद रहेगी। ट्रेन संख्‍या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस नौ फरवरी को व ट्रेन 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस को 10 फरवरी को शुरूआती स्टेशन से रद किया जाएगा। वहीं ट्रेन संख्‍या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस आठ से 12 फरवरी तक व ट्रेन 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस नौ से 13 फरवरी तक शुरूआती स्टेशन से निरस्त रहेगी। दोनों ही ट्रेनें बिलासपुर मंडल में पटरी जोड़ने के काम के चलते रद की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ये ट्रेनें भी रद

— ट्रेन 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 12 फरवरी को व ट्रेन 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 15 फरवरी को रद रहेगी।— ट्रेन 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस नौ फरवरी को व ट्रेन 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 फरवरी को रद रहेगी।— ट्रेन 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस नौ फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद रहेगी।

एनटीईएस पर ट्रेनों की स्थिति देखकर ही जाएं स्टेशनरेलवे ने सलाह दी है कि स्टेशन के लिए निकलने से पूर्व नेशनल ट्रेन इंक्वायरी स्टिम ‘एनटीईएस’ पर ट्रेनों के चलने की वर्तमान स्थिति देख लें। उसके बाद ही घर से स्टेशन के लिए निकलें। ऐसा करने से पता चल जाएगा कि ट्रेन कितनी देरी से चल रही है? कहां पहुंची है? और जिस स्टेशन से सफर शुरू करना है उस स्टेशन पर पहुंचने का संभावित समय क्या है?

हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद के बीच एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगीभोपाल के रास्ते हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद के बीच एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन इटारसी स्टेशन पर भी ठहराव लेकर चलेगी। ट्रेन 07115 हैदराबाद-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 11 फरवरी को हैदराबाद स्टेशन से रात 8.20 बजे चलकर, अगले दिन दोपहर 1.55 बजे भोपाल और तीसरे दिन तड़के 5.25 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन 07116 जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 13 फरवरी को जयपुर स्टेशन से दोपहर तीन बजे चलकर, अगले दिन तड़के 6.10 बजे भोपाल और तीसरे दिन रात एक बजे बजे हैदराबाद स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सिकंदराबाद, कमारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पुर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर एवं फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेगी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770