संत गाडगे बाबा जयंती पर आज निकलेगा मूर्ति चल समारोह
रजक महासमाज मप्र संगठन जिला इकाई द्वारा संतश्री गाडगे बाबा की मूर्ति चल समारोह बुधवार को जयंती के मौके पर हनुमान चौराहा से दोपहर एक बजे शुरू होगा, जिसका समापन हनुमंता मंदिर पर होगा। इस दौरान रास्ते में विभिन्ना स्थानों पर स्वागत का सिलसिला भी चलेगा। संगठन के प्रदेश सचिव राजेश रजक ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया के निर्देशन में उक्त चल समारोह हनुमान चौराहा से शुरू होगा। इसमें कलश यात्रा के साथ ही संतश्री गाडगे बाबा की जयपुर से मंगाई गई मूर्ति बग्घी में विराजमान होकर निकाली जाएगी। चल समारोह हनुमान चौराहा से शुरू होकर हाटरोड, निचला बाजार, पोस्ट आफिस, सराफा बाजार, सदर बाजार, सुगन चौराहा, नई सड़क, बोहरा मस्जिद, तलैया मोहल्ला होता हुआ हनुमंता मंदिर पर समापन होगा। चल समारोह में आगे बैंड वालों की टोली के साथ ही कन्याएं सिर पर कलश रखकर चलेंगी। ढोल की थाप पर युवा नाचते और महिलाएं बाबा की मूर्ति के साथ मंगल गीत गाकर साथ चलेंगी। समापन अवसर पर बाबा की प्रसादी का वितरण किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया, राजकुमार रजक, राकेश नौनेरिया, बंटी झाला, सीता रजक, रेखा रजक, गौरी बाई, राधा रजक, ममता रजक, घनश्याम वास्त्री, दिनेश रजक, मुकेश रजक, राधेश्याम रजक, लालाराम रजक, अमरनाथ रजक, छोटेलाल रजक, महेश रजक, जगदीश रजक, रामपाल रजक, नीरज रजक, दीपक रजक, राजू रजक, मिथुन रजक, मनीराम रजक, बसंतीलाल बबलू रजक, लक्ष्मण रजक, हरिचरण रजक, बंटी रजक, राम रजक, राजू रजक, रामप्रसाद रजक, मुकेश रजक आदि ने मूर्ति चल समारोह में समाजजनों से शामिल होन की अपील की है।