राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर ग्राम समनापुर के पास संचालित आचार्य विद्यासागर गोरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण समिति विगत 25 वर्षों से गोवंश की सेवा कर रही है। पांच वर्ष पहले गोशाला के पास संचालित होने वाले हाईवे ट्रीट जिसका वर्तमान में संचालन का कार्य भोपाल की एक पार्टी के द्वारा किया है। संचालक ने समिति एवं एसडीएम को लिखित में आवेदन देकर कहा है कि गौशाला से आने वाली बदबू के कारण उसका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर गोशाला समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बताया कि गोशाला में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा दिनभर काम किया जाता है। उनके परिवार यहीं निवास करते उन्हें किसी प्रकार की बदबू नहीं आ रही। हाईवे ट्रीट के मैनेजर सचिन सोलंकी ने गौशाला सेवक राहुल जैन को फोन लगाया गया था। उन्होंने बदबू को लेकर कॉलेज के पास नाले में मृत मवेशी को दिखाया था। वही मृत मवेशियों को दफनाने को लेकर गोशाला समिति के द्वारा एसडीएम प्रमोद गुर्जर को आवेदन देकर अन्यत्र शासकीय भूमि की मांग की गई है जो गोशाला के पास ही हो। जिसमें मृत मवेशियों को दफनाया जाए। ढाई दशक पहले आचार्य विद्यासागर महाराज के आदेशानुसार नगर की दिगंबर जैन पंचायत कमेटी के द्वारा गोवंश की सेवा के लिए संचालित की जाने वाली आचार्य विद्यासागर जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण गोशाला के द्वारा क्षेत्र के बेसहारा, अंगभंग एवं अवैध रूप से परिवहन के दौरान गोसेवकों के द्वारा पकड़े जाने वाले गोवंश को सुरक्षित रखने के लिए सेवा की जा रही है। बता दें कि आचार्य विद्यासागर महाराज की आदेशानुसार दिगंबर जैन पंचायत कमेटी के द्वारा वर्ष 1997 में समनापुर में 2 एकड़ जमीन क्रय की गई थी। विक्रेता के द्वारा एक एकड़ जमीन गोशाला को दान दी गई थी। जगह की कमी को देखते हुए समाज के द्वारा पांच एकड़ जमीन और खरीदी गई। जिस पर जैन समाज के द्वारा धीरे-धीरे निर्माण किया गया वर्तमान में इस गोशाला को शासन से प्रतिवर्ष सहयोग के रूप में अनुदान प्राप्त हो रहा है। वर्तमान में गोशाला में लगभग 300 से अधिक गोवंश की सेवा की जा रही है साथ ही घटना दुर्घटना में घायल एवं अंग भंग गोवंश का डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है। गायों की सेवा के साथ समिति सदस्य एवं यहां पर कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा पूरा पूरा ध्यान रखा जा रहा है जिसमें गर्मी के मौसम में कूलर पंखे एवं सर्दी के मौसम में गोशाला में रूम हीटर लगे हुए हैं ताकि गोवंश को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
यह भी है मुख्य वजह
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के साथ ही धनश्री और समनापुर के बीच तीन नए ढाबे चालू हो गए हैं। आने वाले दिनों में यहीं पर दो ढाबा और चालू होना है। ऐसी स्थिति में हाईवे ट्रीट की ग्राहकी पर पड़ने वाले प्रभाव के कारण संचालक के द्वारा शिकायतों की गई होगी।
गोशाला से आने वाली बदबू के कारण आने वाले ग्राहकों सहित कर्मचारियों को परेशानी होती है इसके संबंध में हमारे द्वारा समिति सदस्य एवं अधिकारियों से इस समस्या के निदान के लिए निवेदन किया गया है।
– सचिन सोलंकी, मैनेजर हाईवे ट्रीट।
इस संबंध में मेरे संज्ञान में जानकारी आई है। जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान को लेकर कोई न कोई हल निकाल लिया जाएगा। जिससे कि गोवंश की सेवा अनवरत रूप से जारी रहे। साथ ही हाईवे ट्रीट संचालक को भी इसी प्रकार की परेशानी न हो।
– प्रमोद गुर्जर ए एसडीएम बरेली।