विदिशा। शहर के मुख्य बाजार में लगातार तीसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही। इस दौरान 23 दुकानों से अतिक्रमण हटाए गए। नपा का अमला दुकानों के ऊपर निकले टीनसेड को काटने और दुकान के सामने बनाए गए चबूतरों को तोड़ने मशीने साथ लेकर चल रहा है। सोमवार को 10 से ज्यादा दुकानों के सामने से चबूतरे और टीनसेड हटाए गए हैं। बता दें कि शहर में कई व्यापारियों ने तो 10 से 12 फिट तक अतिक्रमण कर रखा था। किसी ने दुकान के बाहर सड़क पर ही सामान जमा दिया था तो किसी ने बाकायदा बल्लियां लगाकर कपड़े टांग रखे थे। कई कपड़ा व्यापारियों ने तो दुकान के बाहर तखत लगाकर अतिक्रमण कर रखा था। माधवगंज से तिलक चौके के बीच दिन भर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही। इस दौरान कई व्यापारियों ने आपत्ति भी जताई। व्यापारियों का कहना था कि कोरोना संक्रमण के चलते बैसे ही कम ग्राहक आ रहे हैं। धंधे मंदे चल रहे है, इधर नपा तोडफोड़ कर नुकसान कर रही है। नपा के सब इंजीनियर अशोक राय ने बताया कि 23 दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाकर 12 ऐसे व्यापारियों से शपथ पत्र भरवाए हैं जो बार-बार अतिक्रमण हटाने के बाद फिर से अतिक्रमण कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि शहर में मुनादी कराई गई है कि जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है वह स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें। जो व्यापारी स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाएंगे उन्हें बगैर समय दिए अतिक्रमण तोड़ दिया जाएगा और सामान जब्ती की ीीा कार्रवाई की जाएगी।