भोपाल केंद्रीय जेल से 15 बंदी छूटे; अच्छे आचरण का मिला फायदा
भोपाल जेल उप अधीक्षक एम एस मरावी ने किया सेंट्रल जेल भोपाल में ध्वजारोहण
भोपाल। देश की आजादी की वर्षगांठ भोपाल केंद्रीय जेल में सजा काट रहे बंदियों के लिए आजादी का पैगाम लेकर आई आजीवन कारावास की सजा काट रहे 15 बंदी सजा माफी से लाभान्वित हुए।
भोपाल केंद्रीय जेल से 15 अगस्त को राज्य शासन से सजा माफी का लाभ प्राप्त करने वाले 15 बंदियों को रिहा कर दिया गया जेल उप अधीक्षक एम एस मरावी ने उन्हें आजादी की वर्षगांठ पर जेल से आजाद होने पर बधाई दी और बेहतर सामाजिक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जिन बंदियों को रिहाई मिली वह आजीवन कारावास के बंदी हैं। जेल उप अधीक्षक मरावी ने कहा की स्वतंत्रता दिवस पर 15 बंदियों को आजादी मिली है जो जेल में सजा काट रहे थे इन 15 बंदियों में 14 पुरुष और एक महिला शामिल है।