आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल के रेस्टोरेंट में कॉकरोच-चूहे; लाइसेंस निलंबित

भोपाल के तुलसी नगर स्थित ’18 कैलोरी’ रेस्टोरेंट का फूड लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। शिकायत के बाद यहां फूड इंस्पेक्टर की टीम जांच करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान कॉकरोच मिलें। वहीं, किचन में इतनी गंदगी थी कि फूड इंस्पेक्टर भी दंग रह गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रेस्टोरेंट लिंक रोड नंबर-1 पर प्रकाश तरुण पुष्कर के पास है। अंकुरित अनाज में कॉकरोच पाए जाने की शिकायत खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग के पास पहुंची थी। इसके बाद शनिवार को विभाग के पंजीयन प्राधिकारी देवेंद्रकुमार दुबे मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान रेस्टोरेंट के किचन में बड़ी संख्या में कॉकरोच मिले। वहीं, कई जगहों पर चूहों का मल होना पाया गया। रेस्टोरेंट में व्याप्त अव्यवस्थाएं मिलीं।

संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया
पंजीयन प्राधिकारी दुबे ने बताया, रेस्टोरेंट में व्याप्त अव्यवस्थाएं और अस्वास्थ्यकर परिस्थितियां थीं। इसके चलते निर्णय लिया कि रेस्टोरेंट के संचालक सुरक्षा और शर्तों का पालन करने में असफल रहे हैं। इसलिए रजिस्ट्रेशन निलंबित करने का फैसला लिया गया है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770