भोपाल में तलैया थाना क्षेत्र के कमला पार्क इलाके में दो सेंट्रो कारों में अचानक आग भड़क उठी। घटना रविवार देर रात ढेरपुरा स्थित संजीवनी क्लिनिक के सामने की है, जहां फरियादी ओसामा अली और उनके भतीजे साईम अली की कारें खड़ी थीं। दोनों ने थाना तलैया में पहुंचकर अज्ञात युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने सीसीटीवी की हवाले से कहा कि किसी युवक ने कार पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई, सीसीटीवी में एक संदिग्ध भी दिखाई दिया है।
जानकारी के अनुसार, ओसामा अली (43) पेशे से जिम ट्रेनर हैं। उन्होंने अपनी सेंट्रो कार को रात करीब 11:50 बजे घर के सामने खड़ा किया था। वहीं, उनके भतीजे साईम अली (35) ने अपनी कार शाम 8 बजे पार्क की थी। दोनों गाड़ियां संजीवनी क्लिनिक के सामने रोड के किनारे खड़ी थीं। इसके अलावा पास ही खड़ी एक अन्य स्कूल मेजिक वाहन भी इस आग की चपेट में आई।

रात 3:15 बजे भड़की आग, 1.70 लाख का नुकसान फरियादियों द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी में उन्होंने कहा है कि 3 अगस्त की रात करीब 3:15 बजे किसी अज्ञात युवक ने पहले दोनों गाड़ियों पर कोई ज्वलनशील पदार्थ डाला और फिर आग लगा दी। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग जाग गए और फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक ओसामा अली की कार में करीब 80 हजार रुपए और साईम अली की कार में लगभग 90 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
CCTV फुटेज में दिखा संदिग्ध
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके के CCTV कैमरे खंगाले। फुटेज में एक युवक हाथ में कोई सामान लिए गाड़ियों के पास आता हुआ नजर आया है। एक अन्य फुटेज में आग लगाने के बाद वही युवक भागता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तलैया पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना के पीछे की मंशा का पता चल सके।