Tuesday, September 16, 2025
29.7 C
Bhopal

ट्रांसपोर्ट कारोबारी से 24.50 लाख की धोखाधड़ी

ग्वालियर में ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और न्यू महावीर ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक सुनील माहेश्वरी के साथ उनके ही मुनीम ने करीब 24.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी मुनीम दरिया सिंह सोमरा के खिलाफ बहोड़ापुर थाने में केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, दरिया सिंह सोमरा पिछले 15 सालों से कंपनी में काम कर रहा था और ट्रकों का भाड़ा वसूलने का जिम्मा उसी के पास था। पिछले तीन महीनों से वह भाड़े की रकम फर्म के खाते में जमा न करके अपने पास रख रहा था। मामला तब खुला जब कारोबारी को संदेह हुआ और उन्होंने रिकॉर्ड खंगाले। इसमें पता चला कि कई व्यापारियों से वसूले गए करीब 24.50 लाख रुपए फर्म में जमा नहीं हुए।

व्यापारी को फोन लगाया तब पता चला भाड़ा मुनीम ले गया

न्यू महावीर ट्रांसपोर्ट से 3 मई को नीरज डेंगरे ने 107 बोरी लोंग मुंबई से ग्वालियर भेजी थी, जिसका 33,600 रुपए भाड़ा 9 जून तक कंपनी के अकाउंट में जमा नहीं हुआ। ऐसे में जब ट्रांसपोर्टर ने कारोबारी डेंगरे को फोन लगाकर भाड़े के रुपए मांगे, तो उसने बताया कि मुनीम दरिया सिंह सोमरा 15 मई को ही नकद में रुपए ले जा चुका है। इस कांड का पता लगने पर कारोबारी ने अपने तमाम देनदारों से बातचीत की और कागजात खंगाले। जिसमें स्पष्ट हुआ कि सोमरा ने कई व्यापारियों से लिए भाड़े के करीब 24.50 लाख रुपए फर्म में जमा नहीं कराए हैं।

पहले कहा दे दूंगा, बाद में धमकाने लगा

ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को बताया कि मुनीम दरिया सिंह सोमरा से जब भाड़े के रुपयों के बारे में पूछा गया, तो उसने 10 दिन में रुपए जमा कराने का आश्वासन दिया, लेकिन 18 जून के बाद सोमरा ने ट्रांसपोर्ट पर आना ही बंद कर दिया। जब उससे फोन पर बात की, तो उसने गालीगलौज करते हुए रुपए वापस देने से इंकार कर दिया। उसने यह भी कहा कि जो रुपए थे, वे खर्च हो गए हैं।

पुलिस का कहना

बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि

शिकायत की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Hot this week

बहू ने दो जेठ पर गैंगरेप का आरोप लगाया

ग्वालियर में एक 25 साल की महिला ने अपने...

युवक ने एक शादीशुदा महिला के ससुराल में पहुंचकर हंगामा कर दिया

ग्वालियर में सोमवार को एक युवक ने एक शादीशुदा...

एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस के मैनेजर के घर से 10 लाख रुपए नगद और करीब 20 लाख रुपए के जेवरात ले गए

सीहोर के इछावर रोड स्थित क्रिसेंट रेसीडेंसी कालोनी में...

सरकार ने कहा- नवजातों की मौत का कारण चूहे नहीं

इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के कुतरने के...

Topics

बहू ने दो जेठ पर गैंगरेप का आरोप लगाया

ग्वालियर में एक 25 साल की महिला ने अपने...

सरकार ने कहा- नवजातों की मौत का कारण चूहे नहीं

इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के कुतरने के...

15 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

सतना। मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में आए...

भोपाल के 30 इलाकों में कल बिजली कटौती

बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img