26 साल की उम्र में सात बार जीता मिस्टर एमपी का खिताब
बैतूल शहर के एक 26 साल के वतन मिश्रा ने हाल ही में गुना में आयोजित मिस्टर एमपी बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में 60 किलो वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड अर्जित किया तथा चैम्पियन आफ चैम्पियन की फाइट में रनर-अप रहते हुए मोस्ट मस्कुलर का खिताब हासिल कर बैतूल शहर का नाम पूरे मध्य प्रदेश में चमकाया है। उल्लेखनीय है कि बैतूल शहर के वतन मिश्रा 2014 से विभिन्ना शहरों में आयोजित बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। वतन ने 2016 से लेकर 2022 तक 60 किलो वर्ग में सात बार मिस्टर एमपी का खिताब अपने नाम किया है।
वतन के पिता दामोदर प्रसाद मिश्रा ने बताया कि विगत दिनों हरदा जिले में आयोजित संभाग स्तरीय बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भी उसने 60 किलो वर्ग में गोल्ड हासिल करते हुए ओवरआल मोस्ट मस्कुलर का खिताब हासिल किया है। वतन ने अपने सपने पूरे करने के लिए कड़ी मेहनत की और आज वह जिले के दूसरे युवाओं के लिए एक रोल माडल बन कर उभर रहे हैं। वतन ने बताया कि उन्होंने माइनिंग से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। बचपन से ही बाडी बिल्डिंग का शौक था तथा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपने इस शौक को पूरा करने में जुट गए। पिछले कई वर्षों से बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे थे। अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से वह आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। वतन ने बताया कि उनका लक्ष्य आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हुए देश एवं जिले का नाम रोशन करना है। वतन का कहना है कि सभी बच्चों को अपनी अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए और अपने हुनर में कभी कमी नहीं छोड़नी चाहिए। जिसके अंदर जो भी हुनर है वह स्टेज पर दिखाएं और आगे बढ़ने का सपना देखें। वतन को वर्ष 2014 में मिस्टर सतना का खिताब मिला। 2016 से 2022 तक 60 किलो वर्ग में सात बार मिस्टर एमपी का खिताब जीता। 2017 में पुणे में आयोजित मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान हासिल किया। 2022 में गुना में आयोजित मिस्टर एमपी प्रतियोगिता में 60 किलो वर्ग में गोल्ड तथा मोस्ट मस्कुलर का खिताब, 2022 में ही हरदा में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में 60 किलो वर्ग में गोल्ड तथा मोस्ट मस्कुलर का खिताब वतन मिश्रा के अपने नाम कर चुके हैं।