आपका एम.पी

30 हजार नए मतदाता गणतंत्र में निभाएंगे भागीदारी

जिले में मतदाता पुनरीक्षण के बाद 30 हजार 201 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं, जो गणतंत्र में अपनी भागीदारी निभाएंगे। जिले में अब कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 40 हजार 131 हो गई है, इनमें 5 लाख 49 हजार 351 पुरुष और 4 लाख 90 हजार 756 महिला मतदाता शामिल हैं। मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित समारोह में 18 वर्ष के नए मतदाताओं को रंगीन फोटोयुक्त परिचय पत्र वितरित किए गए। युवा मतदाताओं ने भी इस मौके पर लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग ने बताया कि विदिशा जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र विदिशा, बासौदा, कुरवाई, सिरोंज और शमशाबाद में पुरुष और महिला मतदाताओं के अलावा अन्य में 24 मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण 2022 के बाद जोड़े गए मतदाताओं की संख्या 30 हजार 201 एवं घटाए गए मतदाताओं की कुल संख्या 12 हजार 133 है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

विदिशा विधानसभा में सर्वाधिक मतदाता

जिले में पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदाता विदिशा विधानसभा क्षेत्र में है। इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 21 हजार 327 है, इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 14 हजार 594, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख छह हजार 722 है। गंज बासौदा विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 8 हजार 179, महिला मतदाताओं की संख्या 97 हजार 239 है एवं कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 5 हजार 422 है। कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 16 हजार 325, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 2 हजार 563 है एवं कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 18 हजार 888 है। सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 10 हजार 142, महिला मतदाताओं की संख्या 96 हजार 585 है एवं कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 6 हजार 733 है। इसके अलावा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 111, महिला मतदाताओं की संख्या 87 हजार 647 है एवं कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 87 हजार 761 है।

शमशाबाद में सबसे कम मतदाता जुड़े

जिले में शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाता जुड़े हैं। यहां 4 हजार 927 मतदाताओं को सूची में जोड़ा गया है। इसके अलावा विदिशा विधानसभा अन्तर्गत 7 हजार 408 मतदाता, बासौदा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 6 हजार 925 मतदाता, कुरवाई विधानसभा अन्तर्गत 5 हजार 783 मतदाता, सिरोंज विधानसभा अन्तर्गत 5 हजार 158 मतदाताओं को जोड़ा गया है।

कुरवाई क्षेत्र में है सबसे अधिक मतदान केंद्र

जिले में कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 291 मतदान केंद्र है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता गर्ग ने बताया कि विदिशा विधानसभा में 274, बासौदा विधानसभा में 256, सिरोंज विधानसभा में 249 एवं शमशाबाद विधानसभा में 252 मतदान केन्द्र हैं।

सबका कर्तव्य है मत का उपयोग

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल ने कहा कि अपने मत का उपयोग करना हर मतदाता का अधिकार और कर्तव्य भी है। उन्होंने युवा मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए वे मतदान अवश्य करें। मंगलवार को वे एसएटीआइ के पालीटेक्निक सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्‌य में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रतीक स्वरूप 18 वर्ष उम्र के नए मतदाताओं को रंगीन फोटोयुक्त परिचय पत्र भी भेंट किए। इस दौरान मतदाता जागरूकता में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीएलओ को मंच पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन से पहले समस्त नवीन मतदाताओं को शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका शुक्ला,एसडीएम गोपालसिंह वर्मा भी मौजूद थे।

युवा बोले, जरूरी है मतदान

18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद मतदाता दिवस कार्यक्रम में वोटर आईडी प्राप्त करने वाले युवा उत्साहित नजर आए। उनका कहना था कि लोकतंत्र में हमें मत देने का एक बड़ा अधिकार मिला है। हम इसका उपयोग जरूर करेंगे। कायस्थपुरा में रहने वाली दिशा सक्सेना का कहना था कि रंगीन फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र (इपिक कार्ड) मिलने के बाद वह काफी खुश हैं और वह निर्वाचन के दौरान अपने मत का प्रयोग जरूर करेगी। युवा प्रीतेश करतारिया, यश भावसार, दीपक अहिरवार, भद्रेश किरार ने कहा कि अब हम भी चुनाव में अपनी भागीदारी निभा सकेंगे।

आस्था को राज्य में तीसरा स्थान

शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्रा आस्था शर्मा को मतदाता दिवस पर निबंध प्रतियोगिता में प्रदेश में तीसरा स्थान मिला। मंगलवार को राज्यपाल द्वारा छात्रा को प्रशस्ती पत्र और पांच हजार रुपये देकर सम्मानित किया। आस्था मंगलवार को अपने कॉलेज पहुंची जहां स्टाफ ने उसके लिखे निबंध की प्रशंसा की। कॉलेज की प्राचार्य डॉ मंजू जैन ने बताया कि मतदाता दिवस को लेकर छात्रा ने निबंध प्रतियोगिता में तीसरा स्थाना हासिल किया उसे जिला प्रशासन की तरफ से एक हजार रुपये का ईनाम भी दिया गया है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770