भोपाल के बैरागढ़ से कोलूखेड़ी तक लगी 380 स्ट्रीट लाइटें
भोपाल के बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) से कोलूखेड़ी रोड सोमवार रात में जगमगा उठा। यहां 180 पोल पर कुल 380 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। विधायक रामेश्वर शर्मा ने स्ट्रीट लाइट को चालू करके इसका शुभारंभ किया।
स्ट्रीट लाइटों के चालू होते ही सड़क दूधिया रौशनी से जगमगा उठी। बता दें कि इस मार्ग पर क्षेत्र की बड़ी आबादी का आवागमन होता है। रात के समय सड़क पर अंधेरा होने से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं, किसी वारदात का डर भी रहता था। इसके चलते लोग लंबे समय से स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग कर रहे थे। इसी मांग को विधायक शर्मा ने पूरा किया और 380 स्ट्रीट लाइटें लगवाई।
आगे जरूरत पड़ी तो और लगाएंगे शुभारंभ करने पहुंचे विधायक शर्मा ने कहा, इस मार्ग की कठिनाइयों को लेकर भी लोगों ने मुझे जानकारी दी थी। जिसके चलते हमने पूरे मार्ग को ही दूधिया रौशनी से जगमगा दिया। अब लोग बढ़िया चमचमाती रौशनी में सफर का आनंद लेते हुए घर जाएंगे। उन्होंने कहा कि जितनी लाइटें एक पूरी नगर में लगती हैं, वह केवल इस रोड पर लगी हैं। आगे जरूरत लगी तो और लाइटें भी लगाएंगे।