Saturday, September 13, 2025
26.8 C
Bhopal

भोपाल में 92 करोड़ की 61.2 किलो एमडी ड्रग्स जब्त

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर नशे की अवैध फैक्ट्री पकड़ाई है। यहां से 92 करोड़ रुपए कीमत की 61.2 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स जब्त की गई है।

डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने ऑपरेशन ‘क्रिस्टल ब्रेक’ चला कर इस अवैध दवा निर्माण कारखाने का भंडाफोड़ किया है। अभियान के दौरान सूरत और मुंबई पुलिस ने भी डीआरआई की मदद की है।

पीआईबी दिल्ली के अनुसार एक गोपनीय सूचना मिली थी। इसके बाद ही डीआरआई ने भोपाल में इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। डीआरआई ने मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर छापे भी मारे और इस गिरोह के 7 प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

जगदीशपुर इलाके में चल रही थी अवैध नशे की फैक्ट्री

बताया जा रहा है कि 16 अगस्त को भोपाल के जगदीशपुर (इस्लाम नगर) स्थित इस अवैध फैक्ट्री की तलाशी का अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में 61.2 किलोग्राम मेफेड्रोन लिक्विड रूप में बरामद कर जब्त की गई। जिसकी कीमत 92 करोड़ रुपए आंकी गई है।

इसके अलावा 541.53 किलोग्राम कच्चा माल, जिसमें मेथिलीन डाइक्लोराइड, एसीटोन, मोनोमेथिलमाइन (एमएमए), हाइड्रोक्लोरिक एसिड (एचसीएल) और 2 ब्रोमो शामिल हैं, उसे भी प्रोसेसिंग मशीनों के साथ जब्त किया है। मशीनों का पूरा सेट जांच में पाया है।

जांच टीम को यह कारखाना एकांत में बनाए गए परिसर में चलता मिला। जिसे जानबूझकर चारों ओर से ढंका गया था ताकि कोई पकड़ में न आए।

इन सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • भोपाल से केमिस्ट समेत 2 आरोपी गिरफ्तार – ये अवैध रूप से एमडी ड्रग्स बनाते पाए गए।
  • यूपी के बस्ती से एक आरोपी गिरफ्तार – मुंबई से भोपाल तक कच्चे माल की सप्लाई की देखरेख का काम देखता था।
  • मुंबई से दो आरोपी गिरफ्तार – अवैध रूप से केमिकल और कच्चा माल मुहैया कराते थे।
  • सूरत से एक आरोपी गिरफ्तार – सूरत और मुंबई से भोपाल में मनी ट्रांजैक्शन करता था।
  • इसके अलावा एक और आरोपी को मुंबई से भोपाल तक केमिकल और कच्चे माल के परिवहन करने के आरोप में पकड़ा है।

फारेन डायरेक्टर के निर्देश पर हो रहा था काम गिरफ्तार किए गए सभी सात आरोपियों ने भारत में मेफेड्रोन नेटवर्क के लिए एक विदेशी संचालक और सरगना की भूमिका बताई है। जिसके निर्देश पर मेफेड्रोन के गोपनीय तौर पर निर्माण में ये शामिल थे।

क्या है मेफेड्रोन मेफेड्रोन एक मनोविकार नाशक पदार्थ है जो एनडीपीएस एक्ट 1985 में लिस्टेड है, यह समाज के लिए एक गंभीर खतरा है। माना जाता है कि यह कोकीन और एम्फैटेमिन के उपयोग के समान प्रभाव पैदा करता है। यह पिछले एक साल में डीआरआई द्वारा ध्वस्त की गई छठी गुप्त मेफेड्रोन फैक्ट्री है।

डीआरआई मादक दवाओं का निर्माण करने वाली अवैध फैक्ट्रियों को ध्वस्त करने और उनके मास्टरमाइंड और इसमें शामिल अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट की तलाश में लगातार सक्रिय है।

Hot this week

12 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मंदसौर जिले के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास सीएम...

भोपाल में फर्जी लेटरपैड से जमीन पर कब्जे का मामला

रोहित हाउसिंग सोसाइटी घोटाले के मास्टरमाइंड घनश्याम राजपूत और...

भोपाल में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का तेरहवीं कार्यक्रम

भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर शनिवार को भगवा...

ओबीसी आरक्षण पर भोपाल में अधिवक्ताओं की बैठक

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग को 27% आरक्षण देने...

भोपाल पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में दो साल से फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया

भोपाल की शाहजहांनाबाद पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर...

Topics

12 सितंबर 2025 MP की फटाफट बड़ी खबरें

मंदसौर जिले के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास सीएम...

भोपाल में फर्जी लेटरपैड से जमीन पर कब्जे का मामला

रोहित हाउसिंग सोसाइटी घोटाले के मास्टरमाइंड घनश्याम राजपूत और...

भोपाल में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का तेरहवीं कार्यक्रम

भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर शनिवार को भगवा...

ओबीसी आरक्षण पर भोपाल में अधिवक्ताओं की बैठक

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग को 27% आरक्षण देने...

भोपाल पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में दो साल से फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया

भोपाल की शाहजहांनाबाद पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर...

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को रस्सी से बांधकर पीटा

श्योपुर जिले के डाबीपुरा गांव में गुरुवार को एक...

विदिशा के पठारी क्षेत्र में जंगली जानवर का आतंक

विदिशा जिले के पठारी क्षेत्र में जंगली जानवर के...

भोपाल में लव जिहाद के आरोपियों पर मोहन सरकार का बुलडोजर एक्शन

,आरोपियों के अर्जुन नगर स्थित घरों में अवैध निर्माण...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img