ऐशबाग थाना क्षेत्र से 7 साल की बच्ची को उसके ही रिश्तेदारों ने अगवा कर लिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रेशमा और फारूक नामक आरोपियों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह सेंगर ने बताया कि यह घटना 2 जून की है। बच्ची की बुआ रेशमा, परिवार को यह कहकर ले गई थी कि वह उसे नाश्ता कराकर घुमाने ले जा रही है। इसके बाद वह लौटकर नहीं आई। परिजन जब लंबे समय तक बच्ची को नहीं ढूंढ पाए तो उन्होंने हाल ही में पुलिस में गुमशुदगी और अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पीड़ित परिवार कांच के बर्तन बेचने का काम करता है और घूम-घूमकर अलग-अलग जगहों पर रुकता है। आरोपी रेशमा भी इसी काम में जुड़ी हुई है। पुलिस को शक है कि आरोपी बच्ची को हैदराबाद या नागपुर जैसे शहरों में ले जा सकते हैं।
टीआई सेंगर के अनुसार, बच्ची की तलाश में दो टीमें गठित की गई हैं। एक टीम लोकल में काम कर रही है और दूसरी बाहर भेजी गई है। फिलहाल बच्ची की बुआ रेशमा से संपर्क नहीं हो पा रहा है, लेकिन उसके कुछ रिश्तेदारों से बात हुई है, जिनसे पता चला कि बच्ची उन्हीं के पास है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तलाश तेज कर दी गई है।