आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

हिस्ट्रीशीटर अरशद का प्रशासन ने घर तोड़ा

रंगदारी नहीं देने पर व्यापारियों पर जानलेवा हमला करने वाले खुंखार बदमाश अरशद उर्फ बब्बा के घर को प्रशासन तोड़ दिया। रविवार सुबह पहुंची प्रशासन की टीम ने उसके घर को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। अरशद शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ 32 संगीन अपराध हैं। हालही में वह जिला बदर उल्लंघन के मामले में जेल से रिहा हुआ था। इसके बाद काजीकैंप, वाफना कॉलोनी में रंगदारी नहीं देने पर दो व्यापारियों पर उसने अपने गैंग के छह साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में एक व्यापारी की उंगली कट गईं। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस के मुताबिक इंद्रा सहायता नगर, टीलाजमालपुर के रहने वाले शादाब खान (22) पुत्र शम्मू खान की काजीकैम्प स्थित वसीम भाई की चाय की दुकान में काम करता है। शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे अरशद बब्बा, अनस दाना, वाहिद दारू, बड़ा कल्लू, छोटा कल्लू, दानिश और तंजीम दुकान पर आकर चाय पी। चाय पीने के बाद आरोपी चाकू, कट्टा व छुरी दिखाकर धमकी देने लगे कि अगर इलाके में दुकान चलानी है तो 500 रुपए रोज या 5000 महीना देना होगा। इस पर शादाब ने बोला कि दुकान वसीम भाई की है, मैं तो सिर्फ काउंटर संभालता हूं, उनसे बात करलो। इस बात से गुस्साए बदमाशों ने दुकान में तोड़फोड़ शुरु कर दी। शादाब घटना से काफी घबरा गया और दुकान बंद करके अपने घर चला गया। शनिवार सुबह करीब 6 बजे वसीम भाई दुकान पर पहुंचे। तभी बदमाश फिर आ धमके और रंगदारी की मांग करने लगे। जब वसीम भाई ने इसका विरोध किया तो अरशद बब्बा का साथ अनस दाना ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे वसीम भाई की उंगली कटकर अलग हो गई। मौके से आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। इसके फरियादी ने थाने जाकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या करने का प्रयास व बलवा की धाराओं में मामला दर्ज किए हैं। सभी आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770