क्रिकेटर सौम्या तिवारी ने CM शिवराज के साथ पौधा लगाया
विमेंस U19 T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में विनिंग पारी खेलने वाली क्रिकेटर सौम्या तिवारी ने शनिवार को CM शिवराज सिंह चौहान के साथ पौधा लगाया। सौम्या परिवार के साथ स्मार्ट पार्क पहुंची। आज ओल्ड कैम्पियन ग्राउंड में सौम्या का सम्मान होगा। इससे पहले विजयी जुलूस निकलेगा।
सौम्या दो दिन पहले भोपाल लौटी हैं। सौम्या का कहना है कि मेरा आगे का सपना सीनियर टीम में खेलूं और वहां भी वर्ल्ड कप जीत लूं। फाइनल की विनिंग पारी खेलने के दौरान माइंड में बस जीतने का ही ख्याल था। जल्द से जल्द मैच खत्म करना था। अच्छा यह रहा कि प्रेशर में नहीं खेले। सभी खिलाड़ियों ने अपना 100% दिया। इतना बड़ा अचीवमेंट मिला है, बहुत अच्छा लग रहा है।
अकादमी के खिलाड़ी रहेंगे मौजूद
सौम्या का शाम को अरेरा क्रिकेट अकादमी ओल्ड कैम्पियन ग्राउंड में सम्मान होगा। इस दौरान अकादमी के सभी खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे। कोच सुरेश चैनानी, हेमंत कपूर, अविनाश बुरबुरे, मान सिंह, मुकेश भटनागर, शांतनु शर्मा, प्रियदर्शी पाठक आदि की मौजूदगी में सौम्या का सम्मान किया जाएगा। इससे पहले रचना नगर स्थित घर से सौम्या को जुलूस के रूप में ग्राउंड तक ले जाया जाएगा।