वक्फ बोर्ड के कर्मचारी पर FIR
शाहजहांनाबाद पुलिस ने जकात फाउंडेशन की ब्रांच सर सैयद कोचिंग एण्ड गाइडेंस सेंटर सिविल सर्विसेस की सेंटर इंचार्ज की शिकायत पर वक्फ बोर्ड के कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उसके खिलाफ महिला की लज्जा का अनादर करने का केस दर्ज हुआ है।महिला का कहना है कि आरोपी ने उसे इशारा कर कहा- आओ तुम्हें खुश करते हैं। खिड़की के पास आकर गंदी-गंदी बात करता है। महिला ने इसकी शिकायत एसडीएम, राज्य महिला आयोग से की थी। आवेदन जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।महिला ने शिकायत में कर्मचारी की बताई हरकतमैं सेंट फ्रांसिस स्कूल के पीछे जिंसी चौराहे के पास रहती हूं। 38 साल की उम्र है। जकात फांउडेशन की ब्रांच सर सैयद कोचिंग एण्ड गाइडेंस सेंटर सिविल सर्विसेस में सेंटर इंचार्ज हूं। 5 अक्टूबर 2018 से जॉब कर रही हूं। यह सेंटर वक्फ बोर्ड प्रामाइसिस में ही है। वक्फ बोर्ड का एक कर्मचारी विकार मुझे दिसंबर 2020 से मुझे लगातार परेशान कर रहा है। मैंने जब अपना सेंटर क्लोज किया तो उसने मुझे अकेला पाकर मुझसे अश्लील इशारे से कहा कि आओ तुम्हें खुश करते हैं । इसकी शिकायत मैंने एसडीएम जमील खान से 12 दिसंबर 2020 को इसकी शिकायत की थी। इसके बाद से उसने मुझे और ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया। वह अब भी परेशान कर रहा है। इस वजह से मैं सही से काम नहीं कर पा रही हूं । मेरे सेंटर की खिड़की के पास आकर गंदी-गंदी बातें करता है। कहता है कि तुझे अब यहां बैठने नहीं दूंगा। अब उसके द्वारा सेंटर के आसपास के लोगों को भी भड़काकर मेरे खिलाफ कर रहा है। इसके कारण मैं बहुत परेशान हो चुकी हूं । विकार मुझे अश्लील इशारे करने से मना करने पर लोगों को मेरे खिलाफ भड़काता है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।