आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

केवरा नदी में डूबने से भोपाल के युवक की मौत

भोपाल की केवरा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे की है। वह 2 युवतियों के साथ घूमने गया था। नदी पार करते वक्त उनके साथ गया डॉग बहने लगा। जिसे बचाने वह पानी में कूद गया। उसके पीछे दोनों युवतियाें ने भी छलांग लगा दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कुछ देर बाद युवतियां जैसे-तैसे किनारे पर पहुंच गई। डॉग भी पानी से बाहर निकल आया। लेकिन, युवक नहीं निकला तो डायल 100 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने 10 फीट गहरे पानी में 3 घंटे सर्चिंग के बाद शव बाहर निकाला।जब शव बाहर निकाला गया तो उसके चेहरे पर जख़्म के निशान थे। बताया जा रहा है कि ये पत्थर से टकराने या झाड़ियों में फंसने की वजह से हुए होंगे।

नदी पार करते समय डॉग बहने लगा था

रातीबढ़ थाने के ASI अंतराम यादव ने बताया कि 23 वर्षीय सरल निगम पिता सुधीर निगम एमएसीटी कॉलेज (मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी) में एमटेक का छात्र था। इसी वर्ष वह पास आउट हुआ था। वह भोपाल के चूना भट्टी स्थित सागर गार्डन कॉलोनी में रहता था। बुधवार सुबह करीब 9:30 युवतियों के साथ घूमने निकला था। उनके साथ उनका पालतू डॉग था। नदी पार करते समय डॉग बहने लगा था। तभी हादसा हो गया। मामले की जांच की जा रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770