आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा थाना अशोका गार्डन का चर्चित मर्डर मे एक साल से फरार इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

❖ आरोपी थाना अशोका गार्डन के मर्डर केस में एक साल से था फरार ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

❖ आरोपी थाना अशोका गार्डन के अपराध क्रमांक 74/23 धारा 302,452,323,506,34 एंव 25,27 आर्म्स एक्ट में कई
दिनो से था फरार

❖ आरोपी ने दिल्ली, इन्दौर आदि जगहो पर काट रहा था फरारी ।

❖ आरोपी के ऊपर तीन हजार के इनाम की उद्घोषणा कि गई थी।

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।

   उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अति.पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम द्वारा थाना अशोका गार्डन के अपराध क्र.74/23 के मर्डर केस में एक साल से  फरार इनामी बदमाश को पकडने में सफलता प्राप्त की ।

क्राइम ब्रांच भोपाल- को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना अशोका गार्डन के मर्डर केस में एक साल से फरार चल रहा आरोपी अनुज दांगी उर्फ करण दांगी पिता कमलेश दांगी उम्र-23 साल नि. ग्राम सुखा सेमरा पोस्ट कोटीचार कला थाना करारिया जिला विदिशा जो हाल पता चिंटू राजपूत का मकान म.न..58 नरेला थाना अयोध्या नगर भोपाल जो अस्सी फीट रोड एवन शादी हॉल के पास थाना स्टेशन बजरिया के पास दुबला पतला छोटे कद का मेहरुन रंग की शर्ट एंव भूरे रंग की फटी जिन्स पहने हुए खडा हैं । जो कही जाने की फिराक में हैं । सूचना विश्वसनीय होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुँच कर बताये हुलिये के आरोपी को पकडने मे सफलता प्राप्त की ।

आरोपी की जानकारी:-
क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता आपराधिक रिकार्ड
01 अनुज दांगी उर्फ करण दांगी पिता कमलेश दांगी उम्र-23 साल नि. ग्राम सुखा सेमरा पोस्ट कोटीचार कला थाना करारिया जिला विदिशा जो हाल पता चिंटू राजपूत का मकान म.न..58 नरेला थाना अयोध्या नगर भोपाल जो अस्सी फीट रोड एवन शादी हॉल के पास थाना स्टेशन बजरिया के 8 वी 1.अशोका गार्डन 74/23 धारा 302,452,323,506,34 एंव 25,27 आर्म्स एक्ट

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी अशोक मरावी,उनि मोहम्मद इरशाद अंसारी,सउनि साबिर खान, सउनि चन्द्र मोहन मिश्रा ,प्र.आर.2921 विश्वजीत भार्गव, प्र.आर.1448 मुजफ्फर अली ,आर.1574 सलमान, आर3046 लक्ष्मण तोमर,आर.1584 मोह.जावेद ,आर.1936 नीरज यादव ,म.आर.3394 मनीषा राठौर ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770