भोपाल के हत्यारे कपल महाराष्ट्र में गिरफ्तार
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के चचेरे भाई नरोत्तम सिंह ढिल्लों की गोवा में हत्या करने वाले भोपाल के युवक-युवती को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों गोवा में किराए पर ली गई कार से महाराष्ट्र भागे थे।
4 फरवरी को भोपाल की अरमान काॅलोनी में रहने वाली नीतू राहुजा (22) इंस्टाग्राम पर ढिल्लों से बात करती थी। ढिल्लों ने ही उसे गोवा आने के लिए कहा था। वह अपने प्रेमी जितेंद्र साहू (32) और दो अन्य दोस्त के साथ गोवा गई थी। चारों उसके विला में रुके थे। छेड़छाड़ की बात को लेकर उनका ढिल्लों से विवाद हुआ। चारों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गए।
गोवा पुलिस ने युवती समेत 4 आरोपियों के खिलाफ हत्या, लूट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। नरोत्तम ढिल्लों निम्स (77) बादल का शव पोरवरिम इलाके में उनके विला से बरामद किया गया था। नरोत्तम गोवा में अकेले रहते थे, उनके बच्चे विदेश में रहते हैं।
भोपाल के हैं आरोपी युवक-युवती
जितेंद्र स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग का काम करता था। नीतू भोपाल में एक इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम में काम करती थी। जांच में पता चला कि कपल शनिवार रात करीब 11 बजे ढिल्लों के घर पहुंचा था।