आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

विधानसभा में अवैध खनन और हरदा मामले पर हंगामा

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन अवैध खनन, हरदा हादसे समेत कई मामलों पर हंगामा हुआ। विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा- रेत और खनन माफिया न प्रशासन और न ही शासन को मानता है। इस पर मंत्री तुलसी सिलावट बाेलने लगे तो शेखावत ने कहा- आप बैठिए, क्षेत्र में खनन करने वाला आपका मित्र है। मंत्री दिलीप अहिरवार ने सदन में कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए कैमरे लगाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दूसरी ओर, हरदा हादसे के प्रभावित लोगों के पुनर्स्थापना के लिए बजट में प्रावधान करने की मांग को लेकर विधायक आरके दोगने ने कहा कि यदि सरकार जल्दी कोई निर्णय नहीं लेती है तो हरदा के लोगों को भोपाल लाकर प्रदर्शन करेंगे।

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने की घोषणा पर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए।

इस बीच गुरुवार को पेश किया अनुपूरक बजट चर्चा के बाद पास कर दिया गया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770