मिर्ची बाबा बोले-कमलनाथ राममय हैं, बाकी कांग्रेस नास्तिक
महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा ने कांग्रेस नेतृत्व पर हमला बोला है। भोपाल में चर्चा में मिर्ची बाबा ने कमलनाथ को राम और हनुमान का भक्त बताते हुए बाकी कांग्रेस को नास्तिक बताया है। हाल ही में पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से हुई मुलाकात के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं हैं। इस मामले पर भी उन्होंने जवाब दिया।
सवाल- आपकी नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात हुई है क्या आप बीजेपी में शामिल हो रहे हैं?
मिर्ची बाबा- देखें नरोत्तम मिश्रा से सामान्य मुलाकात कोई भी कर सकता है। मैं भी कर सकता हूं। मुलाकात तो होती रहनी चाहिए।
सवाल- क्या बीजेपी में शामिल होने की संभावना है?
मिर्ची बाबा- संभावना तो सबसे पहले यह है कि राम मंदिर पूरे भारत वर्ष की आस्था है। राम मंदिर पूरे भारत का गौरव है, राम मंदिर सनातन की बुनियाद है और जो राम मंदिर को स्वीकार न कर सके वह देश को क्या चलाएगा। क्या वह देश को चला सकता है? जो राम मंदिर को स्वीकार नहीं करेगा। कोई भी हो सनातन धर्म की बुनियाद पर यह देश चलेगा, ना कि सनातन धर्म को ठुकरा कर चलेगा। यह देश सनातन की बुनियाद है।
सवाल- क्या आपको किसी तरीके से बीजेपी में आने का ऑफर मिल रहा है?
मिर्ची बाबा- मेरे लिए तो महाकाल का बड़ा ऑफर है।
सवाल- एमपी की 5 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, एक सीट कांग्रेस के पास है। चर्चा है कि कमलनाथ राज्यसभा जाएंगे।
मिर्ची बाबा- कोई भी जाए, लेकिन मैं इतना कहूंगा कि कमलनाथ नकुलनाथ राममय हैं। क्योंकि वो हनुमान जी के भक्त हैं। बाकी कांग्रेस नास्तिक है। राम मंदिर का जो निमंत्रण ठुकरा दे। मुझे लगता है कि राजीव गांधी की आत्मा रोई होगी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आत्मा हुई होगी, जो रघुपति राघव राजा राम पतीत पवन सीता राम गाते थे। इनसे बड़ा नास्तिक कौन होगा, भारत का एक संत उनके साथ सर पर कफन बांधकर लड़ रहा था, आचार्य प्रमोद। उन्हें इन्होंने दोपहर निकाल दिया।