आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

थाना गाँधी नगर द्वारा दिन के समय मे नकबजनी एवं वाहन चोरी करने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

• मुख्य आरोपी नयाज निवासी बैंगलोर से नकबजनी एवं चोरी की वारदातो को करने फ्लाईट से भोपाल आता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

•सभी आरोपी पूर्व मे जेल मे बंद रहने के दौरान बाहर आकर घटना करने की योजना बनाये थे।

•घटनास्थल के सीसीटीवी फूटेज मे संदेही नयाज के दिखने पर आरोपी नयाज के जेल मे निरुद्ध रहने के दौरान मिलने आने वालो को चिन्हित कर प्रकरण मे चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी आबिद को गिरफ्तार किया एवं पीआर लेकर आरोपी को अभिरक्षा मे रखकर योजनाबद्ध तरीके से अन्यआरोपियों नयाज व राजू को गिरफ्तार किया गया।

• आरोपियों से थाना गाँधी नगर भोपाल की 03 नकबजनी, थाना तलैया की 01 नकबजनी तथा थाना कोलार की 02 वाहन चोरी की वारदातो का खुलासा कर संपत्ति बरामद की गई।

• आरोपी घटना के दौरान एवं फरारी के दौरान मोबाईल फोन का ईस्तेमाल नही करते थे।

• नकबजनी की घटना करने घटनास्थल तक आने जाने के लिये थाना कोलार से चोरी किये हुए वाहनो का उपयोग करते थे।

• सभी आरोपीगण पूर्व मे चोरी के अपराधो मे लंबे समय तक जेल मे रहे है।

विवरण- दिनाँक 11.02.24 तथा दिनाँक 12.02.24 को जेल रोड़ पर स्थित मेपल ट्री परिसर मे तीन नकबजनी की घटनाओं पर थाना गाँधी नगर भोपाल मे अपराध क्रमांक 40/24,41/24,42/24 धारा 454,380 भादवि के अपराध पंजीबद्ध कर अपराधो के निकाल हेतु स्पेशल टीमे गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। प्रकरण मे घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज देखे गये जिसमे थाना गाँधी नगर एवं भोपाल शहर के कई थानो मे चोरी की वारदातें कर चुका नयाज निवासी बैंगलोर कर्नाटक चिन्हित हुआ। प्रकरण मे आरोपी नयाज की कोई खास जानकारी, मोबाईल नंबर नही मिल पाने से आरोपी नयाज के जेल मे बंद रहने के दौरान आरोपी से मिलने आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जिसमे आरोपी आबिद निवासी आष्टा प्रमुख रुप से आरोपी से मिलने आना पाया गया।

आबिद को आष्टा सीहोर जाकर अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा एक नकबजनी की घटना के कुछ जेवर बेचने के लिये आरोपियों नयाज व राजू से प्राप्त करना बताया जिसके बाद आरोपी आबिद की आष्टा से गिरफ्तारी की गई। आरोपी आबिद का पुलिस रिमाण्ड लेकर आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश योजनाबद्ध तरीके से कर अन्य आरोपियों नयाज व राजू को गिरफ्तार किया गया एवं थाना गाँधी नगर भोपाल की 03 नकबजनी, थाना तलैया की 01 नकबजनी तथा थाना कोलार की 02 वाहन चोरी की वारदातो का खुलासा किया गया।

आरोपियों से सभी अपराधो मे जप्त संपत्ति का विवरण निम्नानुसार है –

  1. थाना गाँधी नगर भोपाल के अपराध क्रमांक 40/24,41/24,42/24 धारा 454,380 भादवि मे के चोरी गई संपत्ति कीमती लगभग साढे चार लाख, एक एचपी कंपनी का लेपटाप, एक केसियो एडीफीस की घड़ी, नगदी 4500 रुपये (कुल मशरूका 5 लाख 45 हजार)
  2. थाना कोलार के अपराध क्रमांक 13/24,37/24 धारा 379 भादवि की चोरी गई होण्डा एक्टिवा तथा होण्डा शाईन कीमती लगभग 80000
  3. थाना तलैया के अपराध क्रमांक 46/24 धारा 454,380 भादवि मे चोरी हुआ एक डेल कंपनी का लेपटाप कीमत 75000
    चोरी गये मशरूका की कुल कीमत – 7 लाख रूपये

पकडे गये आरोपी का नाम –
01 नयाज उर्फ नियाज पुत्र फैयाज उम्र 42 वर्ष निवासी शिवाजी नगर तिमैया थाना खलपाड़ा बैंगलोर कर्नाटक
02 राजू खत्री पुत्र भँवरलाल खत्री उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बरैला लालघाटी के पास किराये के कमरे मे कोहेफिजा भोपाल म.प्र.
03 आबिद खान पुत्र अजीज खान उम्र 47 वर्ष निवासी कटा बाग रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने थाना आष्टा सीहोर म.प्र.

सराहनीय योगदान- थाना प्रभारी – प्रवीण त्रिपाठी, उनि- अयाज़ चाँदा, प्रआर श्रीकृष्ण कटारिया, प्रआर- अनुराग पटेल, प्रआर ऋषि दुबे, प्रआर रवि यादव, आर युवराज, मआर रश्मि गुर्जर, मआर वर्षा रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770