भोपाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार शाम को भोपाल पहुंचे। वे खजुराहो से शाम 5 बजकर 22 मिनट पर भारतीय वायु सेना के विमान से स्टेट हैंगर भोपाल पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा थे। वे यहां कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद यहीं सभागार में प्रबुद्धजनों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, रिटायर्ड अफसर सहित करीब 700 लोग शामिल हुए हैं।
स्टेट हैंगर पर किया स्वागत
स्टेट हैंगर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री कृष्णा मंत्री विश्वास सारंग,सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, पूर्व सांसद आलोक संजर, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक विष्णु खत्री, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान स्टेट हैंगर पर DGP सुधीर सक्सेना, कमिश्नर भोपाल, कलेक्टर भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह, उपस्थित रहे।