आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

टिकट कटने के बाद भोपाल सांसद के तीखे तेवर, कहीं का गुस्सा कहीं निकल रही है सांसद

टिकट कटने के बाद भी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के तीखे तेवर बरकरार हैं। सांसद प्रज्ञा सीहोर पहुंचीं और अपनी ही पार्टी के स्थानीय विधायक सुदेश राय पर अवैध शराब दुकान चलाने का आरोप लगाया। इसके बाद हथौड़ा लेकर दुकान का ताला तोड़ दिया और शराब नष्ट कर दी। इस दौरान पुलिसकर्मी हाथ जोड़कर खड़े रहे और उनसे रुकने की फरियाद करते रहे। प्रज्ञा ने कहा कि उन्हें शर्म आ रही है कि ठेका भाजपा विधायक का है। मैं उन्हें हटाने की मांग करूंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्रज्ञा ने यह भी कहा कि उन्होंने कलेक्टर से संबंधित आबकारी अधिकारी को हटाने को कहा है और एसपी को भी डांटा है कि उन्होंने गलत जानकारी दी। पहले मुझे बताया गया था कि यह ठेका बंद करा दिया गया है। मैंने तब मान भी लिया था। मुझे फिर यहां पहुंचने पर शिकायत मिली है। सोमवार को वे सीहोर के खजुरिया कलां गांव में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंची थीं। वहां ग्रामीणों और स्कूली छात्राओं ने शराब दुकान की शिकायत की। इस पर साध्वी शराब दुकान का दरवाजा तोड़ने पहुंच गईं। ताला तोड़कर उन्होंने दुकान से शराब को बाहर निकलवाया और उसे फिंकवाया।

सांसद को पुलिसकर्मियों ने रोका। इस पर प्रज्ञा ने कहा कि गिरफ्तार करना है तो कर लीजए। विधायक सुदेश राय ने सांसद के आरोपों पर कुछ भी कहने से मना कर दिया।

आबकारी ने दर्ज किया केस
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद आबकारी विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। आबकारी विभाग की सब इंस्पेक्टर शारदा कारोलिया ने बताया कि 890 लीटर अवैध शराब जब्त की है। अज्ञात अपराधी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसकी जांच की जा रही है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770