आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

महाशिवरात्रि पर भोजपुर में ढाई किलोमीटर लंबा जाम

भोपाल से 32 किलोमीटर दूर भोजपुर स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को भक्तों का तांता लग रहा है। सुबह 4 बजे विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग का अभिषेक और आरती के बाद भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं। ब्रह्ममुहूर्त से ही दर्शन के लिए लाइन में लगकर शिव भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। इस मौके पर शिवलिंग का दो क्विंटल फूलों से श्रृंगार भी किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भोजपुर स्थित शिव मंदिर सबसे ऊंचे शिवलिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध है। 22 फीट ऊंचा यह शिवलिंग दुनिया का सबसे ऊंचा और विशाल है। यही नहीं, यह शिवलिंग एक ही पत्थर से बना है।

अपडेट्स

  • भक्तों की भारी भीड़ और वाहनों के चलते भोजपुर में ढाई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। शिवलिंग के दर्शन के लिए करीब एक किलोमीटर की लंबी लाइन है।
  • चार पहिया और दो पहिया वाहनों को 3 किलोमीटर पहले रोका जा रहा है। दोपहर 12 बजे तक करीब 30000 से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
  • सुबह 9 बजे तक भोजपुर मंदिर में 25 हजार से अधिक भक्त दर्शन कर चुके हैं।
  • गाड़ियों को डेढ़ किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था भी की गई है।
मंदिर में सुबह अभिषेक के बाद दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु।

मंदिर में सुबह अभिषेक के बाद दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु।

दो दिवसीय मेला भी लगा
महाशिवरात्रि के अवसर पर भोजपुर में दो दिनी मेला भी लगा है। इस दौरान श्रद्धालु बेतवा नदी में स्नान कर भोलेनाथ के दर्शन करेंगे। शिवरात्रि पर इस साल भी बड़ी संख्या में शिव भक्तों के भोजपुर पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा यातायात पेयजल सहित पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था की है।

सुबह से ही मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतार लगी है।

सुबह से ही मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतार लगी है।

प्रशासन ने की व्यवस्थाएं
भोजपुर मेले में लाइट, टेंट, पेयजल, मंदिर परिसर व चौराहे पर लाउड स्पीकर कंट्रोल रूम, दोनों ओर वाहन पार्किंग स्थल पर माइक फ्लैक्स लगाने की व्यवस्था की गई है। दिव्यांगों व बुजुर्गों को मेला स्थल तक पहुंचाने के लिए पंजीकृत ऑटो से ले जाने के लिए पांच इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध हैं। इनका किराया 10 रुपए रखा गया है। मेले में पुलिस के 200 जवानों के साथ ग्राम कोटकरों व महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भी ड्यूटी लगाई गई है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770