आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल में BJP कार्यालय के बाहर AAP का प्रदर्शन

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया। भोपाल में शुक्रवार को AAP कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ऑफिस के सामने नारेबाजी की। वहीं, प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर भी कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कांग्रेस नेताओं ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक कार्रवाई बताया। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कहा- यह पूरे तरीके से विपक्ष को दबाने की कोशिश है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ट्वीट किया- कांग्रेस इस अलोकतांत्रिक कार्रवाई का विरोध करती है।

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पलटवार में कहा कि केजरीवाल को पद का मद है। मुख्यमंत्री के रूप में जेल जाना बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है।

सभी जिलों में AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी भागवत सिंह राजपूत ने कहा- पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। इसके विरोध में हम भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय के साथ सभी जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें झूठे केस में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार किया है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। दरअसल, केजरीवाल जी पीएम मोदी की आंखों में आंखें डालकर बात करते हैं। उनसे डरते नहीं हैं। इसलिए मोदी जी बौखलाए हुए हैं।

भोपाल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया ।

भोपाल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया ।

चुनाव में आप देगी कड़ी टक्कर: परमिंदर कौर

भोपाल में आम आदमी पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष डॉ. परमिंदर कौर ने कहा- ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करके बीजेपी चुनी हुई सरकारों के मुख्यमंत्री को जेल में डाल रही है। विपक्ष के अकाउंट फ्रीज कर लोकतंत्र को खत्म करने की कवायद कर रही है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। भाजपा डरी हुई है।

दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी बीजेपी को टक्कर दे रही है। इसलिए हमारी पार्टी के नेताओं को जेल में डालकर भाजपा अपनी जीत निश्चित करना चाहती है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770