आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

रतलाम लोकसभा सीट पर 62.78% वोटिंग

चौथे चरण के मतदान के लिए रतलाम – झाबुआ – आलीराजपुर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग चल रही है। दोपहर 3 बजे तक 62.78 प्रतिशत वोटिंग हुई। रतलाम में दोपहर के समय बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहीं सुबह से लेकर अब तक कुल तीन EVM मशीनों में तकनीकि खराबी आई थी, जिससे आधा घंटे तक मतदान प्रभावित रहा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने झाबुआ के मतदान केंद्र 93 पर पत्नी कल्पना भूरिया, बेटा विक्रांत भूरिया और बहू शीना भूरिया के साथ अपना मत दिया। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।

रतलाम शहर के वार्ड 9 के बूथ क्रमांक में ईवीएम में खराबी आ जाने से आधे घंटे तक वोटिंग बंद रही। भाजपा नेताओं ने संबंधित अधिकारियों के समक्ष विरोध जताया। इंजीनियर की टीम आने के बाद वोटिंग शुरू हो पाई।

इसके आलवा बूथ क्रमांक 218, वार्ड 44 में भी ईवीएम खराब हो गई। जिससे 30 मिनट तक मतदान रुका रहा। सिटी के बूथ क्रमांक 177 गुजराती स्कूल में 493 मतदाता है। 8.30 तक मात्र 45 मतदाता ही वोट देने आए।

रतलाम – झाबुआ – आलीराजपुर लोकसभा में दोपहर 3 बजे विधानसभावार वोटिंग

आलीराजपुर 59.31%

झाबुआ 59.16%

जोबट 56.52%

​​​​​​​पेटलावद 65.46%

​​​​​​​रतलाम सिटी 57.97%

रतलाम ग्रामीण 70.08%

सैलाना 74.35%

थांदला 63.61%

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770