आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

शराब तस्कर चढ़ा आबकारी विभाग के हत्थे

दिनांक 14..05.2024 को भोपाल कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचुरा को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि संवेदनशील क्षेत्र सुभाष नगर, भोपाल में अवैध मदिरा का विक्रय किया जा रहा है।
पूर्व नामी शराब तस्कर को मुखबिर की सटीक सूचना पर आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श्री रामगोपाल भदौरिया के निर्देशानुसार क्षेत्र गश्त कर रही आबकारी टीम ने संवेदनशील क्षेत्र सुभाष नगर आचार्य नरेंद्र देव नगर निवासी आदतन अपराधी संतोष यादव उर्फ़ बल्लू यादव के रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर आरोपी के आधिपत्य से 12-पेटी विदेशी मदिरा कुल 108 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बरामद कर कब्जे आबकारी ली गई। वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती वर्षा उईके के द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, 34(2),एवं धारा 45 के अंतर्गत प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। तस्कर के द्वारा शराब किस लायसेंसी से लाई जा रही थी, उसकी विवेचना जारी है। भोपाल जिले में अवैध शराब तस्करी कर रहे स्मग्लरों पर विभाग द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आगामी दिवसों में संतोष यादव उर्फ बल्लू यादव जैसे अनेक तस्करों पर भी कार्यवाही की जायेगी।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि हाल ही में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब तस्कर अनिल अहिरवार, हेमवती बाई, अमन चंडालिया, आशिफ खाँ को अवैध शराब तस्करी के आरोप में जेल भेजा जा चुका है। लोकसभा निर्वाचन-2024 की अवधि में निम्न अवैध शराब तस्करों पर विभाग द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही हैं:-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. ईशान शिवहरे, 2. राजू सिंधी 3. विक्की सरदार, 4. बन्नी सरदार, 5. पलाश, 6. राधे, 7. महेश 8. राहुल, 9. पप्पू मंडी, 10. परवेज, 11. लालू, 12. तेजसिंह 13. अशोक कुमार, 14. अजय लौंडे, 15. रंजीता काम्बले, 16. शुभम मेहरा। उपरोक्त सभी तस्करों पर आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा अवैध शराब तस्करी के पूर्व में प्रकरण पंजीबद्ध है।
    सहायक आबकारी आयुक्त, श्री दीपम् रायचुरा के द्वारा बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 की अवधि में आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, जिससे शराब तस्करों में हड़कंप एवं अफरा-तफरी का माहौल है। साथ ही पेटी में मदिरा विकय कर रहे ठेकेदारों पर भी विभाग की नजर है, नियम के उल्लंघन करने पर ठेकेदारों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जावेगी।
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770