आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

एडवोकेट के घर में चोरी करते रंगे हाथों पकड़ी महिला

राजधानी भोपाल के टीला जमालपुरा इलाके में स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरी करने वाली महिला रंगे हाथ पकड़ी गई है। फरियादी एडवोकेट ने स्वयं उसे पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी महिला उनसे कहती रही कि 40 हजार रुपए ले लो लेकिन पुलिस के हवाले मत करना। हालांकि फरियादी ने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जानकारी के मुताबिक एडवोकेट खालिद अली (28) टीला जमालपुरा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल की दोपहर 3 बजे उनके घर में अज्ञात महिला ने प्रवेश किया। दूसरी फ्लोर पर पहुंचने के बाद महिला ने उनके बेडरूम में प्रवेश किया। यहां से महिला उनकी अलमारी में रखे 80 हजार रुपए और एक चांदी की अंगूठी सहित अलमारी की चाबी चोरी कर फरार हो गई थी। 19 मई रविवार को महिला दोबारा चोरी के लिए आई थी। तब रंगे हाथों चोरी करते पकड़ी गई।

एडवोकेट खालिद अली ने इस महिला को चोरी करते पकड़ा है।

एडवोकेट खालिद अली ने इस महिला को चोरी करते पकड़ा है।

हुलिया के आधार पर पकड़ी गई महिला चोर

महिला ने पूछताछ में बताया कि वो पहले भी आस-पास के आठ-दस घरों में चोरी की नीयत से घुसी थी। कहीं कुछ हाथ नहीं लगा तब उनके घर में दोबारा चोरी के लिए आई। आस-पास के रहवासी उसे हुलिया के आधार पर पहचानते थे। पहली चोरी के दौरान उसके फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। तत्काल पड़ोसियों महिला के घर में घुसता देख उन्हें सूचना दे दी।

गैंग के साथ आती थी महिला

खालिद का कहना है कि महिला ने पूछताछ में बताया कि वह दो अन्य महिला और तीन पुरुषों के साथ पुराने भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में घूमती थी। गर्मी में दोपहर के समय में अकसर लोग सोते हैं। इसी का फायदा उठाकर घरों में दाखिल होती और जो भी हाथ लगता चोरी कर फरार हो जाती थी। आरोपी महिला की पहचान रजिया खान उर्फ रज्जो निवासी ऐशबाग के रूप में की गई है। सोमवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया है। उसके खिलाफ पूर्व भी दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770