आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल में दो मंजिला बिस्किट बैकरी में आग लगी

भोपाल के कबाड़खाना इलाके में बिस्किट की बैकरी में शनिवार सुबह आग लग गई। इससे लाखों रुपए का सामान जल गया। 5 दमकलों की मदद से आग पर करीब 3 घंटे में काबू पाया जा सका।घटना सुबह 5.30 बजे की है। कबाड़खाना इलाके में मजहर की दो मंजिला बिल्डिंग में बैकरी है। सुबह साढ़े 5 बजे जब लोग बैकरी के सामने से गुजरे तो शेड और खंभे के पास धुआं उठते देखा। तुरंत फायर स्टेशन पर सूचना दी गई। इसके बाद न्यू कबाड़खाना, फतेहगढ़, पुल बोगदा और बैरागढ़ से 5 दमकलें मौके पर पहुंचीं। साढ़े 8 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।दमकलकर्मी नौशाद खान ने बताया बुझाने के बावजूद आग सुलग रही थी। इसलिए 9 बजे तक टीमें कूलिंग में जुटी रहीं।आग की ऊंची-ऊंची लपटों को देख दहशतदो मंजिला बैकरी के ऊपरी हिस्से में शेड है, जो पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थी। इससे आसपास रहने वाले दहशत में आ गए। कई लोग तो खुद ही आग बुझाने में मदद करने लगे।लाखों का सामान रखा थाइस बैकरी में दिन-रात काम होता है, लेकिन शुक्रवार-शनिवार की रात में काम नहीं हो रहा था। इसी दौरान आग लग गई। बैकरी में लाखों का सामान रखा था, जो पूरी तरह से जल गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770