आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

गांजा तस्करों के विरूद्ध क्राइम ब्रांच कार्यवाही, तीन आरोपी गिरफ्तार

 आरोपीगण गाँजा उड़ीसा से लाकर भोपाल में फुटकर दामो में करते है सप्लाई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 आरोपी के भोपाल के विभिन्न थानों में हैं पंजीबद्ध अपराध

 आरोपियो से जप्त किया सात किलो अवैध मदाक पदार्थ गांजा।

 आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।

       उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री अखिल पटेल एवं अति.पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करो की तलाश पतारसी में लगाया था ।

क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना प्राप्त हुई अयोध्या बायपास के पास कोच फैक्ट्री जंगल थाना स्टेशन बजरिया भोपाल में तीन व्यक्ति खडे है तीनों में से एक ने पिठ्ठू बेग टांगा है एवं दो व्यक्तियों ने अपने अपने हाथ में प्लास्टिक के थैले लिये है । उनके बेग एवं थैले में मादक पदार्थ गांजा है यदि तीनो व्यक्तियों को जल्दी नही पकडा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देंगे या इधर उधर कर देंगे। यदि समय रहते पकड लिया गया तो उनके पास से बडी मात्रा मे गांजा मिल सकता है । प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करा बताये स्थान अयोध्या बायपास के पास कोच फैक्ट्री जंगल थाना स्टेशन बजरिया भोपाल जहाँ तीन संगिगध व्याक्ति दिखे जिन्हे हमराह स्टॉफ की मदद से घेरबंदी कर पकड़ व उनसे उनका नाम पता पूछने पर संदेहियों द्वारा (1) नारायण मालवीय पिता स्व.अमर सिंह उम्र 50 साल निवासी मुन्ना तेल वालो का मकान विशाल जनरेटर के पीछे फूटा मकबरा थाना हनुमानगंज भोपाल (2) सुरेन्द्र रेकवार पिता रामरतन रेकवार उम्र 27 साल निवासी किराये का मकान इब्राहीमगंज थाना हनुमानगंज भोपाल (3) तारण सिंह राजपूत पिता बद्रीलाल उम्र 32 साल निवासी बलरामपुर सूखी सेंवनिया भोपाल का बताया बाद आरोपी नारायण मालवीय की तलाशी लेन पर उसके पिठ्ठू बैग जिसमें खाकी रंग के पैकेट टेप से लिपटे हुए मिले जिनमें से एक पैकेट खुला हुआ था सभी पैकेट को खोलकर देखा तो पन्नी के अंदर हरे-भूरे रंग तीव्रगंध वाला पदार्थ पाया गया, संदेही द्वारा पिठ्ठू बैग स्वयं का होना बताया । बाद आरोपी सुरेन्द्र रेकवार के प्लास्टिक के थैला की जिसकी तलाशी ली गई जिसके पास रखए पैकेट सफेद रंग के कपडे से सिलकर बंद है जिसको खोलकर देखा तो उसके अंदर तीव्रगंध वाला पदार्थ पाया गया, संदेही द्वारा प्लास्टिक का थैला स्वयं का होना बताया बाद तारण सिंह राजपूत की प्लास्टिक के थैला की तलाशी ली गई जिसमें काले रंग की पन्नी रखी मिली जिसमें अंदर हरे-भूरे रंग का पत्ती-डंठलयुक्त तीव्रगंध वाला पदार्थ पाया गया तीनो आरोपियों के पास 07 किलो अवैध मादक पदार्थ गाँजा पाया गया तथा ओरोपियों नें गाँजा स्वंय का होना स्वीकार किया । आरोपियों के पास से अवैध मदाक पदार्थ गाँजा प्राप्त होने से बाद तीनो आरोपीगण 1. नारायण मालवीय 2.सुरेन्द्र रेकवार 3.तारण सिंह राजपूत के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया व आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

आरोपियों की जानकारी:-

क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड
01 नारायण मालवीय पिता स्व.अमर सिंह उम्र 50 साल निवासी मुन्ना तेल वालो का मकान विशाल जनरेटर के पीछे फूटा मकबरा थाना हनुमानगंज भोपाल अनपढ़ मजदूरी अप.क्र 201/22 धारा 279,294,323,34 भादवि थाना हनुमानगंज
अप.क्र 55/17 धारा 304 ए भादवि थाना हनुमानगंज
02 सुरेन्द्र रेकवार पिता रामरतन रेकवार उम्र 27 साल निवासी किराये का मकान इब्राहीमगंज थाना हनुमानगंज भोपाल 9 वी पास मजदूरी अप.क्र 57/18 धारा 379,411 भादवि थाना छोला मंदिर
अप.क्र 734/14 धारा 354,352 भादवि थाना छोला मंदिर
03 तारण सिंह राजपूत पिता बद्रीलाल उम्र 32 साल निवासी बलरामपुर सूखीसेंवनिया भोपाल का बताया अनपढ़ मजदूरी ICJS में अप्राप्त

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी अशोक मरावी, उनि मितेश मुजाल्दे,उनि शिवभानू ,सउनि चंन्द्रमोहन मिश्रा, प्रआर विश्वजीत भार्गव,प्रआर मुजफ्फर अली,आर ब्रजमोहन ब्यास , आर सुनील सिंह, आर शिवप्रताप,मआर.संध्या शर्मा ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770