आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल की सड़कों का डामर पिघला, शहर में 40 साल में दूसरी बार ऐसी भीषण गर्मी

राजस्थान के रेगिस्तान से आ रही गर्म हवा से राजधानी भोपाल सहित पूरा प्रदेश भीषण गर्मी से भट्टी के माफिक तप रहा है। नौतपा के तीसरे ही दिन सोमवार को लू के थपेड़ों के बीच दोपहर 12 बजे ही पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। सुबह साढ़े 5 बजे ही पारा 33 डिग्री रहा था। सुबह 8.30 बजे यह 35.4 डिग्री पर आ गया, जबकि सुबह 11.30 बजे 41.4 और दोपहर 12 बजे 42 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग का कहना है कि भोपाल में 40 साल में दूसरी बार ऐसी भीषण गर्मी पड़ रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मौसम विभाग ने आज के लिए भोपाल में यलो अलर्ट जारी किया है। इससे पहले बीती रात पारा रिकॉर्ड 32.7 डिग्री पहुंच गया था। यह रात मई की सबसे गर्म रही। अब तक रात का टेम्प्रेचर इतना कभी नहीं पहुंचा। 23 मई को इस सीजन में पहली बार रात का तापमान 31.2° दर्ज किया गया था।

नौतपा के दूसरे दिन, रविवार को भोपाल में भीषण गर्मी पड़ी। दिन का टेम्प्रेचर 45.4 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। यह पिछले 10 साल में दूसरा सबसे अधिक तापमान है। इससे पहले साल 2016 में पारा 46.7 डिग्री पहुंचा था। नौतपा के तीसरे दिन भी शहर तपेगा। मौसम विभाग ने लू का यलो अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि रविवार को सुबह से ही भोपाल में सूरज के तेवर तीखे रहे। दोपहर ढाई बजे ही तापमान 44.8 डिग्री पहुंच गया था। इसके बाद शाम को यह तापमान 45.4 डिग्री तक आ गया। बता दें कि नौतपा में पहले भी भोपाल में टेम्प्रेचर 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। इस बार दूसरे ही दिन भीषण गर्मी पड़ी और पारा रिकॉर्ड पर रहा।

भीषण गर्मी में वाहन चालकों को धूप से बचाने के लिए‎दैनिक भास्कर और भोपाल पुलिस की पहल पर टेंट व्यवसायियों के‎सहयोग से टेंट और ग्रीन नेट लगाने का सिलसिला जारी है। रविवार‎को मप्र टेंट व्यवसायी एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत खनूजा ने‎रोशनपुरा चौराहा पर टेंट लगवाया। भोपाल टेंट लाइट एंड कैटरर्स‎एसोसिएशन के अध्यक्ष रिंकू भटेजा ने बताया कि टेंट व्यवसायी‎योगेश श्रीवास्तव के सहयोग से गोविंदपुरा टर्निंग पर और स्वदेश‎सोनी के सहयोग से बिट्टन मार्केट में टेंट और ग्रीन नेट लगाए गए हैं।‎जल्द ही 6 अन्य चौराहों पर भी यह व्यवस्था की जाएगी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770