विधानसभा में मूंग की बोरी लेकर पहुंचे टिमरनी विधायक
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा हो रही है। टिमरनी विधायक अभिजीत शाह मूंग की बोरी कंधे पर रखकर नारेबाजी करते हुए विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा, भाजपा किसान विरोधी सरकार है। वहीं, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि कांग्रेस की हालत सांप-छछुंदर जैसी हो गई है।
आज के बजट सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक बजट पर अपनी राय व्यक्त करेंगे। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को बजट विधानसभा में पेश किया था। आज सत्र के दौरान नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग, पीडब्ल्यूडी, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण सहित तमाम विभागों से जुडे़ सवालों के जवाब दिए जाएंगे।
मंत्री कैलाश बोले- अवैध कॉलोनियों को वैध नहीं करेंगे
विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा, अवैध कॉलोनियों को वैध करने के निर्देश थे। इसके जवाब में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा इसे रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने कड़े कानून बनाने के निर्देश दिए हैं। हम अवैध को वैध नहीं कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय नागरिकों को सुविधा मिले उसका ध्यान रखना पड़ता है।
विधायक ढंग ने कहा, जहां कभी खेत हुआ करते थे वहां कॉलोनी काटकर काम किया जा रहा है। 15-20 साल पहले बनी कॉलोनियों को वैध किया जाना चाहिए।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, अवैध कॉलोनी को वैध तो नहीं करेंगे, लेकिन नागरिक सुविधा मिल जाए, इसके लिए काम किया जाएगा।