आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

टीआई के केबिन में घुसकर सिगरेट पी, मानसिक रूप से हैं बीमार

इंदौर में एक वीडियो सामने आया है। जिसने यहां के थानों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही पुलिस के गंभीर होने के दावे की पोल खोल कर रख दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ये वीडियो गुरुवार सुबह का जूनी इंदौर थाने का बताया जा रहा है। जिसमें एक युवक थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह जादौन के केबिन में बैठकर सिगरेट पीता नजर आ रहा है। वह अपने आपको डीएसपी बता रहा है।

युवक थाना प्रभारी की कुर्सी दिखाकर पूछता है, कहां है टीआई ? फिर कहता है ये है हम, सिगरेट पीते हुए। युवक अपना नाम भी बताता है। फिर केबिन से बाहर निकल जाता है। कहता है ये है जूनी इंदौर थाना।

वीडियो सामने आने के बाद एसीपी देवेंद्र धुर्वे ने ड्यूटी ऑफिसर और एचसीएस से स्पष्टीकरण मांगा है। बताया जा रहा है कि जिस समय की ये घटना है, उस समय थाने में चार से पांच पुलिसकर्मी ही मौजूद थे।

युवक थाना प्रभारी के केबिन में बैठकर सिगरेट पीता नजर आ रहा है।

युवक थाना प्रभारी के केबिन में बैठकर सिगरेट पीता नजर आ रहा है।

सिगरेट पीते आया, टीआई के केबिन में घुस गया

एसीपी देवेन्द्र धुर्वे ने बताया कि वीडियो में दिख रहा युवक मानसिक बीमार है। कई साल से उसका उपचार चल रहा है। गुरुवार सुबह वह अचानक सिगरेट पीते हुए आया और सीधे टीआई के केबिन में घुस गया। यहां खुद को डीएसपी बताते हुए वीडियो बना लिया।

फेसबुक पर अपलोड किया सिगरेट पीते वीडियो

युवक ने टीआई की कुर्सी के सामने बैठकर सिगरेट पीते हुए वीडियो बनाया। फिर उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। मामले की जानकारी वरिष्ठ अफसरों तक पहुंची, तो युवक को पकड़कर थाने लाया गया। उसकी मां को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। मानसिक रूप से बीमार होने की पुष्टि होने के बाद युवक को समझाइश देकर छोड़ दिया गया।

युवक टीआई की कुर्सी दिखाकर पूछता है कहां है टीआई? फिर केबिन से बाहर आ जाता है।

युवक टीआई की कुर्सी दिखाकर पूछता है कहां है टीआई? फिर केबिन से बाहर आ जाता है।

दो पुलिसकर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण

एसीपी देवेन्द्र धुर्वे के मुताबिक युवक इलाके में ही घूमता रहता है। अधिकतर स्टाफ उसे जानता है कि वह मानसिक बीमार है। लेकिन इसके बावजूद उसका टीआई कक्ष में इस तरह से घुसकर वीडियो बनाना घोर लापरवाही है। इसे लेकर ड्यूटी आफिसर और एचसीएस को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उनके जवाब के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770