आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

स्पार्क अवार्ड सेरेमनी“ में 11 पुरस्कार मिलने से गौरान्वित हुआ मप्र- यशपाल सिंह सिसौदिया

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसौदिया ने “स्पार्क अवार्ड सेरेमनी“ में मध्यप्रदेश को 11 पुरस्कार मिलने पर दिया बयान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
भोपाल, 19/07/2024। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने केन्द्र सरकार की ओर से नई दिल्ली में “उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम“ कार्यक्रम में सिस्टमेटिक प्रोग्रेसिव एनेलेटिकल रियल टाइम रैंकिंग अवार्ड (स्पार्क) सेरेमनी में मध्यप्रदेश को विभिन्न श्रेणियों में 11 पुरस्कारों से पुरुस्कृत किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इन पुरस्कारों के मिलने से प्रदेश गौरवान्वित हुआ है। भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के विकास में किए गए अनवरत समन्वित प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल हुई है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने कहा कि मध्यप्रदेश को मिले 4 पुरस्कार प्रदेश को संपूर्ण भारत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये और 7 अन्य निकायों को विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त हुए हैं। मध्यप्रदेश को पी.एम. स्वनिधि योजना में बेस्ट परफार्मिंग स्टेट (लोन परफार्मेंस-लार्ज स्टेट) और बेस्ट परफार्मिंग स्टेट (इनोवेशन एण्ड बेस्ट प्रेक्टिसेस) दोनों ही श्रेणियों में प्रथम स्थान मिला है। इसी प्रकार दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना में मध्यप्रदेश दो श्रेणियों में प्रथम स्थान पर रहा है। इनमें “बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अंडर बेस्ट इनोवेशन एण्ड टेक्नोलॉजी“ और “बेस्ट सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर“ श्रेणियां शामिल हैं। 

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने कहा कि मध्यप्रदेश ने पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना में देश भर में 11 लाख 95 हजार से अधिक ऋण वितरित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इन पुरस्कारों से मध्यप्रदेश का देश में मान बढ़ा है। यह सब प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं की वजह से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार चार जातियों गरीब, युवा, महिला एवं किसानों के हित को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। भाजपा की सरकार 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770