आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

19 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम हाउस घेरने निकले सरपंच

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी भोपाल आए प्रदेश भर के सरपंच सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे हैं। इससे पहले सभी अंबेडकर मैदान में जमा हुए। सरपंचों का कहना है कि प्रशासन को मालूम था कि 30 हजार से ज्यादा पंच-सरपंच आज यहां आने वाले हैं। इसके बाद भी यहां पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई। हमारा यहां अपमान हो रहा है। कल से सभी पंचायतों में तालाबंदी रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एक जुलाई को मनरेगा के नए प्रावधान को लेकर जारी हुए आदेश के विरोध में सरपंचों का ये आंदोलन हो रहा है। इसके साथ ही पंचायत राज अधिनियम के प्रावधान लागू कराने सहित 19 सूत्रीय मांगें हैं

सरपंचों से मिलने पहुंचे पंचायत मंत्री

सरपंचों से बात करने के लिए पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अंबेडकर मैदान पहुंचे थे। इसी दौरान सरपंचों ने सीएम हाउस जाने का ऐलान कर दिया। है सरपंच जैसे ही आगे बढ़े तो पुलिस ने वेरिफिकेशन कर उन्हें रोक लिया। सरपंच नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं पुलिस अफसर ने सरपंचों के आंदोलन को आगे बढ़ने से रोकने के लिए वाटर कैनन तैनात कर रखी है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770