भोपाल में मूक-बधिर ने खुद को लगाई आग, मौत
एक मूक बधिर युवक ने सोमवार रात 10 बजे कमला नगर में सड़क किनारे खुद को आग लगा ली। युवक ने शराब पी रखी थी। घटना के वक्त सड़क किनारे मौजूद राहगीरों ने युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में पहुंचाया। प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद डॉक्टर्स ने युवक को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल रैफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। कमलानगर थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर, घटना की जांच शुरू कर दी है।
कमलानगर थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार रात शारदा नगर में सड़क से गुजर रहे 20 वर्षीय मूक बधिर विकास लोहाट ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। हादसे के वक्त घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों ने आनन – फानन में युवक के शरीर पर लगी आग को बुझाया। लेकिन, तब तक युवक का चेहरा और पेट जल चुका था। घटना के प्रत्यक्षदर्शी नजदीक के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां ड्यूटी डॉक्टर्स ने प्राइमरी ट्रीटमेंट देकर स्पेशिएलिटी ट्रीटमेंट के लिए हमीदिया अस्पताल रैफर कर दिया। जहां विकास को बर्न यूनिट में भर्ती किया गया। पुलिस ने बताया कि देर रात विकास की इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टर्स की सूचना पर विकास की मौत का मर्ग दर्ज कर, मामले को जांच में लिया है।
इलाज के दौरान हुई मौत।
घटना के वक्त शराब के नशे में था …
पुलिस ने बताया कि मूक बधिर विकास ने जिस वक्त खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई, उस समय वह शराब के नशे में था। शुरूआती मेडिकल जांच रिपोर्ट में इस तथ्य की पुष्टि हुई है। पुलिस घटना के कारणों की भी जांच कर रही है। हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम से विकास के परिजनों के सामान्य बयान हुए हैं। परिजनों ने युवक के डिप्रेशन में होने की बात बताई है। लेकिन, डिप्रेशन किस वजह से था ? इस संबंध में अब तक कुछ भी जानकारी नहीं मिली है।
पहले भी आत्महत्या का कर चुका था प्रयास
विकास के परिजनों ने बताया कि विकास मजदूरी का काम करता था। वह बोलने और सुनने में सक्षम नहीं था। वह हमेशा इशारे से बात करता था, घटना वाली दिन वह शराब के नशे में था। जब उसने आत्महत्या की, वह ऐसा पहले भी कई बार कर चुका है। उसे ऐसा करने से उसके भाई और पिताजी कई बार रोक चुके हैं। परिजनों ने बताया कि वह नशे की हालत कई बार ऐसा करने का प्रयास करता था। दूसरी तरफ पुलिस के अनुसार इस मामले में किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, ना ही आत्महत्या के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा हुआ है।
पुलिस ने कहा….
पेट्रोल डाला है या शराब से आग लगाई है इसकी जांच हम कर रहे हैं, फॉरेंसिक से जानकारी आने के बाद ही हम इसमें कुछ कह पाएंगे। हम आसपास के सीसीटीवी खंगाल रहे हैं। इससे पहले भी युवक ने ऐसा किया था इसकी शिकायत हमें नहीं की गई है। पीएम और अन्य जांचों के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।
निरूपा पांडे, थाना प्रभारी, कमला नगर